खन्ना 6 अगस्त। खन्ना में पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड मैनेजर से साइबर ठगों द्वारा अनोखे तरीके से ठगी की गई। पीड़ित ने फेसबुक पर क्रेडिट कार्ड बनाने की स्कीम देख क्लिक किया। जिसके बाद ठगों द्वारा क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा देकर मोबाइल हैक करके खाते से 10 लाख रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। जब तक साइबर सैल के पास शिकायत गई तब तक ठग इस रकम को विभिन्न तरीकों से निकलवा चुके थे। फिलहाल पीड़ित मैनेजर की तरफ से शिकायत दर्ज करवा दी गई है। खन्ना साइबर सैल इसकी जांच कर रहा है। कृष्णा नगर में रहने वाले भूपिंदर कुमार विज ने बताया कि वे पंजाब नेशनल बैंक से बतौर मैनेजर रिटायर हुए हैं। 3 अगस्त की शाम को वह अपने घर बैठे मोबाइल देख रहे थे। फेसबुक पर क्रेडिट कार्ड बनाने का एक लिंक आया। जिसे उन्होंने क्लिक कर दिया। इसे क्लिक करते हुए उन्हें वाट्स-अप पर कॉल आ गई। कॉल करने वाले ने बोला कि वह हैड ऑफिस से बोल रहा है। आप सेटिंग चेंज कर लो।
लिंक भेज स्क्रीन की शेयर
व्हॉट्सअप पर आए लिंक को क्लिक किया तो मोबाइल की स्क्रीन शेयर हो गई। काल करने वाले ने उन्हें बातों में उलझा रखा। हालांकि, इस दौरान उन्हें अहसास हुआ कि ऑनलाइन ठगी हो रही है। उन्होंने अपने एक खाते से 1 लाख रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर किए। इसी बीच मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से खातों को फ्रीज करवाने की कोशिश की गई। लेकिन डिसेबल का ऑप्शन आता रहा। क्योंकि, पहले ही मोबाइल स्क्रीन शेयरिंग से ठग ने सेटिंग बदल दी थी। करीब पौन घंटे में उसके खाते से 10 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए गए।
5 मिनट में पास करवा लिया 8 लाख का लोन
भूपिंदर कुमार विज ने बताया कि उनके खाते से 2 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए गए। बाद में उन्हें पता चला कि ठगों ने उनकी मोबाइल एप के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक से उनका सिविल स्कोर चेक करवाने के साथ ही 8 लाख का लोन अप्लाई किया और बैंक वालों ने भी बिना किसी वैरिफिकेशन के 5 मिनट में लोन पास करते हुए पेमेंट खाते में डाल दी। इस रकम को ठगों ने अपने खातों में ट्रांसफर कर लिया। लोन पास के लिए बैंक ने कोई कॉल नहीं की। कोई ओटीपी नहीं आया। यह भी एक जांच का विषय है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उन्हें काबू किया जाए। लोगों से भी अपील की है कि वे किसी प्रकार का लिंक क्लिक न करें।