चंडीगढ़ 14 नवंबर। पंचकूला के सेक्टर -20 पुलिस थाने में हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने अपने बेटे की किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया है। रिटायर्ड इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने शिकायत में बताया कि उनका बेटा विकास मलिक संदिग्ध हालात में लापता हो गया है। सुरेश के अनुसार उनका बेटा घर से अपनी गाड़ी लेकर निकला था, लेकिन वह लौटकर नहीं आया। बाद में उनकी गाड़ी सेक्टर-20 मार्केट के पास संदिग्ध अवस्था में पार्किंग में मिली। सुरेश ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को किसी ने किडनैप किया है, क्योंकि विकास मलिक खुद हष्ट-पुष्ट है और उसे कोई बहलाकर साथ नहीं ले जा सकता। सुरेश को शक है कि उनके बेटे को जबरदस्ती किसी ने अपने साथ ले लिया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीम बनाई है, जो घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में सक्रिय है। पुलिस ने इलाके में लगे कैमरों और विकास के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर डाल दिया है। इसके अलावा पुलिस ने आसपास के एरिया में छापेमारी भी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों तक जल्दी पहुंचा जा सके।
रिटायर्ड इंस्पेक्टर का बेटा लापता, पार्किंग में मिली गाड़ी, किडनैपिंग की आशंका
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं