watch-tv

नाबालिगों को वाहन देने के नतीजे आने लगे सामने, ट्रक से टकराई 13 वर्षीय नाबालिग की स्कूटी, हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 26 अगस्त। पंजाब पुलिस द्वारा नाबालिगों को वाहन देकर घरों से भेजने के चलते सख्त एक्शन लिया जा रहा है। लेकिन दूसरी तरफ बच्चों के परिवारों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। लेकिन उनकी इसी शह के कारण बच्चों की जान खतरे में पड़ रही है। नाबालिगों को वाहन देकर भेजने के नतीजे भी सामने आने लगे हैं। जालंधर में गदईपुर के पास संजय गांधी नगर में एक ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे आ रहा एक्टिवा सवरा 13 साल का नाबालिग उससे टकरा गया। जिस कारण नाबालिग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक की पहचान भगत सिंह कॉलोनी के रहने वाले अवि मल्होत्रा के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलने पर थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल में भेज दिया है।

पड़ोसी की रोटी देने जा रहा था मृतक
जानकारी के अनुसार 13 साल अवि मल्होत्रा एक्टिवा पर सवार होकर अपने पड़ोसी को रोटी देने के लिए गया था। जब वह रोटी देकर वापस लौट रहा था तो, संजय गांधी नगर के के पास एक ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने से अवि की एक्टिवा अनियंत्रित हो गई और वह पीछे ट्रक से टकरा गया।

परिवार का इकलौता बेटा था अवि
घटना में मरने वाले अवि का परिवार तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गया था। जिसके बाद मौके पर परिवार का रो रो कर बुरा हाल था। बताया जा रहा है कि अवि परिवार का इकलौता बेटा था। जिसकी हादसे में मौत हो गई। पूरा परिवार अवि की मौत से सदमे में है।

Leave a Comment