रेस्टोरेंट मालिक की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए दो बदमाश, पानी की बोतल मांगने बहाने की वारदात

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 1 सितंबर। अमृतसर में देर रात हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया। मोहकमपुरा थाना क्षेत्र में स्थित लाइन फ़ूड नामक रेस्टोरेंट के मालिक आशुतोष की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, देर रात करीब 10.30 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेस्टोरेंट के पास पहुंचे। उनमें से एक बाहर खड़ा रहा, जबकि दूसरा युवक रेस्टोरेंट के अंदर चला गया। उसने पहले रेस्टोरेंट मालिक आशुतोष से पानी की बोतल मांगी। जैसे ही आशुतोष पानी देने के लिए आगे बढ़े, बदमाश ने अचानक पिस्तौल निकालकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।

पुलिस को लगा पहुंचने में एक घंटे का समय

चश्मदीदों के अनुसार, हमलावर ने लगभग छह गोलियां दागीं, जिनमें से तीन आशुतोष को लगीं। घटना का स्थान पुलिस कमिश्नर के घर से सिर्फ 200 मीटर दूर है और पास ही कुछ दूरी पर विजय नगर थाना है फिर भी पुलिस घटना के तकरीबन 1 घंटे बाद पहुंची। गंभीर रूप से घायल आशुतोष को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे ली, जांच शुरू

सूचना मिलते ही मोहकमपुरा थाना पुलिस और अमृतसर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि वारदात के पीछे किसी गैंगस्टर गिरोह का हाथ हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आशुतोष एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं था। अचानक इस तरह की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने हत्या के पीछे फिरौती या पुरानी रंजिश की संभावना से भी इनकार नहीं किया है।