लुधियाना 3 सितंबर। साउथ सिटी कैनाल रोड रोड स्थित कई फाइव स्टार रेस्त्रां अपने कार्यों को लेकर आए दिन विवादों से घेरे रहते हैं। चर्चा है कि अब इन फाइल स्टार रेस्त्रां में सरेआम प्रशासन की नाक तले कोकीन और गांजा सर्व किया जा रहा है। जबकि यह नशा किसी और को नहीं बल्कि 16 साल से लेकर उससे अधिक उम्र के यूथ को सर्व किया जा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि शहर में नशे पर नुकेल डालने के दावे करने वाली जिला पुलिस व सेहत विभाग का इस तरफ ध्यान ही नहीं है। चर्चा है कि देर रात तक रेस्त्रां खुलते हैं और वहां पर जमकर नशा दिया जाता है। जिसके बाद युवाओं द्वारा अपना नशा उतारने के लिए वहीं पर तड़के खुलने वाले कॉफी हाउस में डेरा डाला जाता है। वहां नशा उतारने के बाद घरों को चले जाते हैं। हालांकि अपने बच्चों की इन बुरी आदतों के कारण कई पेरेंट्स भी परेशान हो चुके हैं। लेकिन नामी लोग होने के कारण वे बदनामी के डर से कुछ बोल नहीं पा रहे। लोगों में चर्चा है कि यह सब प्रशासन की शह पर नहीं हो सकता। लेकिन पता नहीं प्रशासन किस दबाव के कारण अनजान बनकर बैठा है। शहर के बुद्धिजीवियों का कहना है कि सभी को सब कुछ पता है। प्रशासन के सामने यह सब कुछ चल रहा है। लेकिन फिर भी वे रोक नहीं पा रहे। जिस कारण अन्य पेरेंट्स में खौफ का माहौल है कि कही उनके बच्चे कहीं इस गलत रास्ते का शिकार न हो जाए।
शनिवार व रविवार को जमकर होती है भीड़
चर्चा है कि साउथ सिटी कैनाल रोड पर कुछ चुनिंदा रेस्त्रां में ही शनिवार व रविवार को जमकर भीड़ होती है। जबकि उस रोड पर रेस्त्रां कई है, लेकिन जहां पर नशा सप्लाई होता है, वहीं पर भीड़ ज्यादा देखने को मिलती है। जिसके चलते हफ्ते में दो दिन रेस्त्रां फुल रहते हैं और मालिकों द्वारा भी मनमाने रेट लगाए जाते हैं।
नियम तोड़ तीन बजे तक खुलते रेस्त्रां, सुबह 5 बजे कॉफी हाउस
चर्चा है कि कोकीन और गांजा सप्लाई करने वाले इन नामी रेस्त्रां देर रात तीन बजे तक खुले रहते हैं। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि प्रशासन द्वारा एक बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन फिर भी नियम तोड़ते हुए इन्हें खोला जा रहा है। वहीं तड़के पांच बजे साउथ सिटी रोड पर कॉफी हाउस खुल जाते हैं। जिसके चलते युवा रात को तीन बजे तक नशा करते हैं, फिर तड़के कॉफी हाउस जाकर ब्लैक कॉफी पीकर अपना नशा उतारते है और सुबह 8-9 बजे घर जाते हैं।
ओवरडोज से हो चुका एक्सिडेंट, नामी स्कूल के स्टुडेंट्स
चर्चा है कि कुछ दिन पहले इन्हीं रेस्त्रां से नशा करने के बाद 4 से 6 स्टूडेंट्स फॉरच्यूनर कार में सवार होकर निकले थे। ओवरडोज के कारण उनका एक्सिडेंट हो गया था। जिस कारण दो युवाओं की हालत काफी नाजुक थी। जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। चर्चा है कि कुछ युवाओं ने इतना नशा कर रखा था कि हादसे के बावजूद वे कार से बाहर निकलकर सड़क पर हुड़दंग मचाते रहे। लोगों ने उनके साथियों को अस्पताल पहुंचाया। चर्चा है कि दो गंभीर जख्मी युवकों का मेडिकल क्लेम भी था। लेकिन रिपोर्ट में नशा आने के चलते परिवार द्वारा उनका क्लेम तक नहीं लिया गया। चर्चा है कि उक्त सभी बच्चे शहर के एक नामी स्कूल के स्टूडेंट्स है। जबकि यह वे स्कूल है, जहां पर बच्चों को पढ़ाने में लोग अपनी शान मानते हैं।
पेरेंट्स हो रहे परेशान
वहीं इन युवाओं से उनके पेरेंट्स भी बेहद परेशान हो चुके हैं। चर्चा है कि युवक पूरी रात घर पर नहीं आते और पेरेंट्स इंतजार करते रहते हैं। जबकि अगर पारिवार वाले उन्हें रोके तो बच्चें उनके अगेस्ट हो रहे हैं। उनका कहना है कि उनके दूसरे दोस्त भी घूमते है, यहीं बहाने लगाकर वे घर से चले जाते हैं।
प्रशासन की इंटेलिजेंस फेल
वहीं प्रशासन द्वारा वैसे तो छोटी छोटी बातों पर इंटेलिजेंस होने के दावे किए जाते हैं। लेकिन शहर में कोकीन व गांजा जैसा नशा सप्लाई होने के मामलों को ट्रेस करने पर उनकी इंटेलिजेंस फेल साबित हो रही है। वहीं शहर में सुपरकॉप आईपीएस स्वपन शर्मा होने के बावजूद उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही। वहीं चर्चा है कि शायद नीचे सत्र के अधिकारियों द्वारा ही उन्हें इसकी भनक नहीं लगने दी जा रही। इसी के चलते आज तक सीपी एक्शन नहीं ले पाए।
विपक्ष आखिर क्यों हैं चुप
वहीं शहर में चर्चा है कि सत्ताधारी पार्टी के लीडर तो पार्टी की बदनामी या किसी अन्य कारण से चुप है। लेकिन विपक्ष आखिर क्यों चुप है। उनकी चुपी पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। जबकि विपक्ष भी जनता की आवाज है, फिर वे क्यों इस गलत कार्य के खिलाफ आवाज नहीं उठा रहे।
पहले भी चर्चाओं में रहे रेस्त्रां
कैनाल रोड पर स्थित यह कुछ नामी रेस्त्रां पहले भी अपने इललीगल कार्यों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वहीं चर्चा है कि इन सभी रेस्त्रां को चलाने के पीछे आखिर किन बाहुबली लीडरों का हाथ है, जिनकी छत्रछाया में सरेआम इन रेस्त्रां में नशा सप्लाई हो रहा है।
मंत्री अरोड़ा ने लिखी थी चिट्ठी
मंत्री संजीव अरोड़ा के सांसद रहते हुए बैगलोंर में इसी तरह रेस्त्रां में नशा सप्लाई करने की घटना सामने आई थी। तब सांसद रहते हुए अरोड़ा द्वारा लुधियाना पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा गया था कि लुधियाना में ऐसी घटनाओं पर नुकेल डाली जाए। लेकिन उसके बावजूद शहर में नशा सप्लाई हो रहा है। अब देखना होगा कि मंत्री व सीपी द्वारा क्या एक्शन लिया जाता है।