मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरू की अध्यक्षता में महिला उद्यमियों के साथ हुई बैठक
चण्डीगढ़, 11 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के विज़न ‘विकसित हरियाणा-सक्षम महिला‘ के अंतर्गत आज यहां मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरू की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरियाणा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कार्यरत महिला उद्यमियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों को सशक्त बनाना, उन्हें नए अवसरों से जोड़ना और राज्य की अर्थव्यवस्था में उनकी भागीदारी को बढ़ाना रहा। इस दौरान महिलाओं ने अपने स्टार्टअप्स, इनक्यूबेशन सेंटर, डिजिटल मार्केटिंग, वित्तीय सहायता और नवाचार से जुड़े अनुभव सांझा किए।
डॉ. राज नेहरू ने कहा कि मुख्यमंत्री के विज़न अनुसार हरियाणा की आर्थिक प्रगति में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसी क्रम में शीघ्र ही एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य महिला उद्यमियों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान करना है जहाँ उन्हें उद्यमिता के गुर सिखाए जाएंगे। इस वर्कशॉप में उद्योग जगत और अन्य संबंधित हितधारकों को भी जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला उद्यमियों को हर स्तर पर सहायता, प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में यह भी विचार किया गया कि महिला-केन्द्रित इनक्यूबेशन सेंटरों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का विस्तार किस प्रकार किया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी वैश्विक बाजार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि मिशन हरियाणा-2047 के तहत सकल घरेलू उत्पाद को 1 ट्रिलियन अमरीकी डालर के स्तर तक पहुंचाने और हरियाणा में नए रोजगार पैदा करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की महिला उद्यमियों का अहम योगदान होगा।