नगर कौंसिल को बार-बार शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई कोई सुनवाई
जीरकपुर 17 Feb : स्थानीय ओल्ड कालका रोड पर गोल्ड मार्क प्रोजेक्ट के साथ लगती आदर्श नगर में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से लोग परेशान है। लोगों का कहना है कि हमारी यह समस्या करीब 8 वर्ष पुरानी है जिस संबंधी हम नगर कौंसिल जीरकपुर में दर्जनों शिकायतें कर चुके हैं लेकिन इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि हम पूर्व विधायक एके शर्मा से लेकर अब आम आदमी पार्टी के नेताओं तक भी अपनी समस्या की जानकारी दे चुके हैं इसके बावजूद भी हमारी समस्या का समाधान करने के लिए कोई भी नहीं पहुंचा।
इस मौके पर मौजूद आदर्श नगर की महिलाएं स्वरंजित कौर,मदनी देवी, राजेश देवी, अनीता, लक्ष्मी,सपना,बीना,हसीना, ममता, मीनाक्षी, रोमा रेनू, पूनम,प्रियंका आदि ने बताया की हमारी गली में कई अवैध झुग्गियों बनी हुई है जिसमें कबाड़ भरा हुआ है जिसके चलते यहां पर बहुत से चूहे पैदा हो रहे हैं। जिनके कारण भी मिट्टी भरने से सीवरेज ब्लाक हो जाता है। लोगों ने कहा कि एक तरफ तो सीवरेज ब्लाक होकर उनकी गली में घूमने लग जाता है और दूसरी तरफ अवैध कब्जे करके बनी हुई झुग्गियों के कारण रास्ता बिल्कुल बंद हो जाता है और आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बॉक्स:::
शहर में है मात्र एक ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट :::
जीरकपुर शहर में मात्र एक ही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट है उसकी क्षमता मात्र 17 एमएलडी है जो के जीरकपुर की मात्र ढाई लाख की आबादी के लिए लगाया गया था ।अब जब शहर की आबादी 6 लाख को पार कर गई है तो यह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी पूरा काम नहीं कर रहा। एक तरफ तो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता कम है और दूसरी तरफ यह सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट 30 अप्रैल तक शटडाउन पर है जिसके चलते पूरे शहर के सीवरेज का बुरा हाल है और सीवरेज का बिना ट्रीट किया गंदा पानी सीधा घग्गर में गिराया जा रहा है।
बॉक्स:::
क्या कहना है सीवरेज के ठेकेदार जितेंद्र कुमार का ::::
इस मामले संबंधी बात करते हुए सीवरेज के ठेकेदार जितेंद्र के मरने ने कहा कि हमें यहां पर सिवरेज ब्लॉक की समस्या की शिकायत पिछले हफ्ते मिली थी जिसे हमने ठीक करवा दिया था अगर यहां पर फिर से समस्या आई है तो इसे कल ठीक करवा दिया जाएगा। ठेकेदार जितेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों ने गली में अवैध रूप से कब्जे कर रखे हैं। अगर लोग गली में से अपना सामान उठाकर सफाई रखने लग जाए तो वहां पर यह समस्या नहीं आएगी।