लुधियाना 12 फरवरी। पक्खोवाल रोड स्थित हाउसफेड फ्लैट्स में सरेआम रेजिडेंट्स की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। फ्लैट्स में सेफ्टी के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए जा रहे। बता दें कि फ्लैट्स में किसी भी तरह का कोई आग बुझाने वाला यंत्र नहीं है। जितने भी यंत्र लगे हैं, सभी एक्सपायर हो चुके हैं। जिसके बावजूद भी इस पर सोसायटी की मैनेजमेंट द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। हैरानी की बात तो यह है कि फायर विभाग द्वारा समय समय पर बिल्डिंगों में जाकर चैकिंग करने के दावे किए जाते हैं। चर्चा है कि शायद विभाग के अधिकारी हाउसफेड सोसायटी में आना भूल गए। जिसके चलते उन्हें वहां एक्सपायर लगे फायर सेफ्टी यंत्र नहीं दिख पाए।
एक साल पहले हो चुके एक्सपायर
जानकारी के अनुसार बिल्डिंग में लगे फायर सेफ्टी यंत्र पिछले एक साल से एक्सपायर हो चुके हैं। जनवरी 2024 को एक्सपायर हुए इन आग बुझाने वाले यंत्रों दोबारा अपग्रेड नहीं किया गया। जिसके बावजूद मैनेजमेंट की तरफ से इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा।
करीब 300 परिवार फ्लैट्स में हैं मौजूद
इन फ्लैट्स में करीब 250 से 300 परिवार रहते हैं। लेकिन फिर भी मैनजमेंट और विभाग द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। सरेआम लोगों की जिंदगियों के साथ खेला जा रहा है। ऐसे में अगर फ्लैट्स में किसी तरह की कोई आगजनी की घटना हुई, तो आखिर उस पर काबू कैसे पाया जाएगा, यह सोच का विषय है। अब देखना होगा कि प्रशासन द्वारा जिम्मेदार लोगों पर एक्शन लिया जाएगा या नहीं।