Uturn-Lucknow : उत्तर प्रदेश भू सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) की स्टाफ बैठक का आयोजन रेरा सभागार में अध्यक्ष संजय आर भूसरेडडी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस बैठक में रेरा ए.सी.आर. कार्यालय ग्रेटर नोएडा के अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्राधिकरण के कार्यों का गुणवत्ता पूर्ण क्रियान्वयन, जिसके अन्तर्गत एजेन्ट पंजीकरण और प्रशिक्षण की तैयारी, प्रमोटरों से सम्बन्धित जानकारियां अद्यतन किया जाना और अपीलीय अधिकरण से समन्वय करना आदि।
अध्यक्ष संजय आर भूसरेडडी ने बैठक में बिंदुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि एजेंट ट्रेनिंग के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ शीघ्र पूर्ण की जाएँ और प्रशिक्षण का कार्य नवंबर माह से हर हाल में आरंभ कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण रियल एस्टेट एजेंटों के कार्य कौशल को उन्नत करने और उत्तर प्रदेश में रेरा के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, रेरा द्वारा जारी किए गए वसूली प्रमाण पत्रों में कई प्रमोटरों के पते और संपत्ति का विवरण उपलब्ध नहीं होने के कारण जिलाधिकारियों द्वारा वसूली नहीं की जा पा रही है। इस स्थिति को सुधारने के लिए रेरा पोर्टल को आर.ओ.सी. की वेबसाइट से जोड़ने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था। भूसरेडडी ने निर्देश दिए कि इसके लिए सचिव, कॉरपोरेट अफेयर्स, भारत सरकार को जल्द अनुस्मारक पत्र भेजा जाए ताकि प्रमोटरों की अद्यतन जानकारी सहजता से प्राप्त हो सके और वसूली प्रमाण पत्रों पर कार्रवाई की जा सके।
अध्यक्ष ने अपीलीय अधिकरण से दायर की जा रही अपीलों की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए अपील अधिकरण की वेबसाइट और रेरा पोर्टल के बीच एपीआई के माध्यम से इंटीग्रेशन सुविधा की भी बात कही। सहायक निदेशक (आई.टी.) को यह इंटीग्रेशन प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए गए ताकि अपील संबंधी सूचनाओं का समय पर आदान-प्रदान हो सके, जिससे आर.सी. जारी, भरने या धनराशी घर खरीददारों के खातों में भेजने के कार्यों जैसे मामलों के निस्तारण में तेजी आए।
बैठक में सचिव, प्रमोद कुमार उपाध्याय प्रमुख सलाहकार, अबरार अहमद, सहित रेरा के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।