नामी उद्यमियों ने ओटीएस योजना की वकालत करने पर एपमी संजीव अरोड़ा का जताया आभार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भविष्य में पंजाब की आप सरकार से इंडस्ट्री को पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया राज्यसभा सांसद अरोड़ा ने

लुधियाना, 5 मार्च। यहां उद्यमियों ने एक समागम रखा, जो एपेक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से था। जिसकी अगुवाई संगठन के पंजाब अध्यक्ष रजनीश आहूजा और कन्वीनर राहुल आहूजा ने की।

इस दौरान उद्योग जगत के नेताओं ने लुधियाना वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा का स्वागत किया। जो मौजूदा समय राज्यसभा सांसद हैं। उद्यमियों ने कहा कि एमपी अरड़ा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से चार दशक से अधिक पुराने लंबित मामलों को हल करने के लिए ऐतिहासिक वन टाइम सेटलमेंट योजना शुरू कराई, ताकि उद्यमियों को राहत मिल सके।

इस मुद्दे पर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नामी उद्योगपति रजनीश आहूजा, राहुल आहूजा, उपकार सिंह आहूजा सीआईसीयू, ओपी बस्सी, संदीप जैन, अजीत लाकड़ा की खास मौजूदगी रही। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा पिछले कई दशकों से लंबित था, जिसके परिणामस्वरूप उद्योग जगत को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। उन्होंने लगभग दो साल पहले अरोड़ा के समक्ष यह मुद्दा उठाया था और तब से अरोड़ा इस मामले को हल करने का प्रयास कर रहे थे।

इस अवसर पर अरोड़ा ने लंबित मांग स्वीकार करने के लिए `आप’ कन्वीनर अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान और पंजाब के उद्योग मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस योजना से पंजाब भर के लगभग 1145 उद्योगपतियों को लाभ होगा।

उन्होंने आश्वासन दिया कि वे लुधियाना में अत्याधुनिक प्रदर्शनी केंद्र की स्थापना के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने औद्योगिक संगठनों से अनुरोध किया कि वे इस संबंध में उन्हें ज्ञापन दें। उन्होंने कहा कि वे लुधियाना के उद्योग और लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं। यदि वे लुधियाना (पश्चिम) विधानसभा सीट से निर्वाचित होते हैं तो वे लुधियाना को एक “मॉडल सिटी” बनाएंगे।

—————-

Leave a Comment