झुग्गियों को हटाने के लिए नोटिस केवल कागजों तक सीमित
जीरकपुर 19 March : शहर में खाली जमीन पर झुग्गियां बनाकर किराया वसूलने का ट्रेड जीरकपुर में खूब चल रहा है। जिस तरफ ना तो कोई अधिकारी देख रहा है और ना ही कोई कार्रवाई करना चाहते हैं। शहर के हर कोने ढकोली बलटना, ढकोली, पीरमुछल्ला व नाभा एरिया हो हर तरफ झुग्गियों से पैसे वसूलने का धंधा चल रहा है। ढकोली क्षेत्र की बात करें तो यहां वार्ड नंबर 13 व 14 के बीच से निकलते सिंह चो के किनारे 100 से ज्यादा झुग्गियां बनी हुई है। जिन्हे हटाने के लिए छह महीने पहले नगर परिषद द्वारा लोगों की मांग पर इन झुग्गियों को हटाने के लिए नोटिस निकाला गया था। लेकिन यह कार्रवाई केवल कागजों तक ही है क्योकि जमीन मालिक ने कच्ची झुग्गियों को हटाकर यहां पक्की ईंटों की दीवारें बनाकर उनपर शैड डालकर पक्की झुग्गियां बनाई जा रही है। जोकि नियमों के बिलकुल उलट है। क्योकि किसी भी खेती वाली जमीन का इस्तेमाल करने से पहले उसका सीएलयु करवाना जरुरी है। लेकिन यहां जमीन मालिक द्वारा बिना सीएलयु के पक्की झुग्गियां बनानी शुरू कर दी है। जिसे रोकने के लिए नगर परिषद द्वारा दुबारा से 195 डी का नोटिस जमीन मालिक को भेजकर फिलहाल काम बंद करवा दिया है। जबकि लोगों की मांग है के इन झुग्गियों को या तो यहां से शिफ्ट किया जाए या बिलकुल हटाया जाए। क्योंकि यहां रहने वाले लोगों का ना तो कोई पुलिस रिकार्ड है और ना ही उनकी पुलिस वेरिफिकेशन करवाई जाती है। जिसके कारण यहां पर क्रिमिनल बैकग्राउंड के लोग भी हो सकते हैं। शहर में रोजाना चोरी, लूटपाट, स्नैचिंग अथवा लड़ाई झगड़े की घटनाएं हो बढ़ती जा रही है। जिसके चलते जीरकपुर शहर एक अर्बन स्लम का रूप धारण कर रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा इसकी ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। जबकि इससे नगर परिषद को लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान भी हो रहा है।
बॉक्स
पहले भी झुग्गियों में हो चुके हैं हादसे
7 महीने पहले इन झुग्गियों के पास एक व्यक्ति का बेहरमी से पीट पीट कर हत्या कर दी थी। इसके इलावा करीब 15 पहले यहां झुग्गियों के पास से एक नवजात कूड़े के ढेर से मिला है। लोगों के अनुसार यहां रहने वाले युवा व अन्य लोग रात को शराब पीकर हुलल्ड़बाजी
करते हैं। जिस कारण आम लोगों जीना मुश्किल हो चूका है।
बॉक्स
मौके से मिली जानकारी अनुसार जमीन मालिक द्वारा एक बिजली का मीटर लगवाया हुआ है जिसमें से 100 के करीब झुग्गियों को सब मीटर के जरिए बिजली की सप्लाई दी जा रही है और नियमों के विपरीत जमीन मालिक द्वारा झुग्गियों में रहने वालों से लोगों से 10 प्रति यूनिट पैसे भी वसूल किया जा रहा है। ढकोली क्षेत्र में बनी इन झुग्गियों में लगभग सभी झुग्गियों में डिश टीवी के कनेक्शशन लगे हुए हैं, जिससे पता चलता है के हरेक झुग्गी में बिजली की सप्लाई है।
यहां पर एक बड़ा सवाल यह उठता है कि बिजली विभाग का कोई कर्मचारी जब बिजली का बिल देने आता है तो उन्हें इस बात का पता नही चलता क्या या फिर वह जानबूझकर आंखे बंद कर कुछ देखना नही चाहते है। क्या बिजली विभाग के किसी कर्मचारी व अधिकारी को इन झुग्गियों के चल रहे बिजली के कुंडी कनेक्शन नजर नहीं आता?
कोट्स
हमें कल शिकायत मिली थी के ढकोली क्षेत्र में झुग्गियों की जगह पक्की दीवारें बनाकर शैड डालें जा रहे हैं। उनका काम बंद करवा दिया गया है। जमीन मालिक को बोला गया है जब तक वह जमीन का सीएलयु करवाकर नक्शे पास नही करवा लेता तब तक वह यहां झुग्गियां भी नही बना सकता है।
अजय बराड़, इंस्पेक्टर नगर परिषद जीरकपुर।
कोट्स
मैंने पहले भी एसडीओ तथा के को इन झुग्गियों में अवैध रूप से चल रहे कुंडी कनेक्शन की जांच करने के लिए कहा था अगर वहां पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कल ही दोबारा उन्हें बोलकर कार्रवाई की जाएगी। एक मीटर से 100 झुग्गियों को सप्लाई देना नियमों के उलट है।
सुरिंदर सिंह बैंस, एक्ससीएन बिजली विभाग जीरकपुर।