सब-हैडिंग—-
शिअद में सियासी-हलचल तेज, उम्मीदवारों
की पहली लिस्ट आ सकती है रविवार तक
लुधियाना/12 अप्रैल। शिरोमणि अकाली दल में लोकसभा चुनाव के काउंट-डाउन के साथ सियासी हलचल तेज हो गई। वरिष्ठ अकाली नेता की बहू व आईएएस परमिंदर कौर पति सहित भाजपा में शामिल होने के बाद बड़ा साइड-इफेक्ट देखने को मिला है। शिअद नेतृत्व मलूका से खफा है।
पार्टी मुखिया सुखबीर बादल ने मलूका को हल्का मौड़ के इंचार्ज पद से हटा दिया है। उनके मौखिक आदेश पर सीनियर अकाली नेता जनमेजा सिंह सेखों अब इस हल्के की कमान संभालेंगे। बताते हैं कि बादल ने सीनियर अकाली नेताओं की एक बैठक गांव बादल में बुलाई थी। जिसमें जनमेजा सिंह को मौड़ का इंचार्ज बनाया गया। वहीं, इस बैठक में चुनाव उम्मीदवारों की लिस्ट पर भी चर्चा हुई। अनुमान है कि रविवार को अकाली दल उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट को जारी कर सकता है। बताते हैं कि अभी 5 उम्मीदवारों के नाम ही फाइनल हो सके हैं।