शिव कौड़ा
फगवाड़ा 18 मई : महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ कर आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से सर्व नौजवान सभा द्वारा सभा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह की देखरेख में सोसवा पंजाब के सहयोग से स्थानीय होशियारपुर रोड पर स्कीम नंबर तीन में चलाई जा रहे वोकेशनल सेंटर का दौरा करने के लिये सोसवा पंजाब के मैंबर डायरैक्टर डी.के. वर्मा रिटा. चीफ कमिशनर आबकारी विभाग सेंटर में पधारे। उनके साथ प्रोग्रामिंग मैनेजर प्रमोद सोबती भी थे। जिनका सभा के प्रधान सुखविंद्र सिंह की अगवाई में स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधान सुखविन्द्र सिंह ने उन्हें केंद्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। मैंबर डायरैक्टर डी.के. वर्मा ने महिलाओं को प्रशिक्षित करने के प्रति सभा की प्रतिबद्धता और समर्पण से प्रभावित होते हुए सभा द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में सर्व नौजवान सभा का योगदान उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि महंगाई के वर्तमान युग में प्रत्येक गृहिणी के लिए स्वरोजगार से युक्त होना बहुत जरूरी हो गया है, ताकि परिवार का गुजारा आसानी से हो सके। उन्होंने बताया कि सोसवा द्वारा समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से महिलाओं को हस्तशिल्प का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार बनाने की दिशा में भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं। सभा के उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राय ने गणमान्यों को सभा के अन्य समाज सेवी कार्यों से अवगत करवाते हुए बताया कि जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं का विवाह, पर्यावरण संरक्षण, नशे के विरुद्ध सेमिनार, युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने जैसे बहुत सारे कार्य सभा द्वारा विगत 35 साल से लगातार किये जा रहे हैं। सभा की ओर से सम्मानीय अतिथि डी.के. वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित भी किया गया।
तस्वीर सहित।