मजहब यही सिखाता : बाढ़ पीड़ितों की सहायता को अपील की यूपी के मुस्लिम समाज ने

पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद को यूपी के सीतापुर में अपील करते मुस्लिम भाईचारा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जुलूसे मुहम्मदी के पाक मौके पर सीतापुर में चंदा जुटाया, पंजाब मदद पहुंचाने को रवाना

लुधियाना, सीतापुर,,,  12 सितंबर। पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद को दूसरे सूबों से भी लगातार मदद पहुंच रही है। यूपी के सीतापुर जिले के सिधौली इलाके में पैगंबर मुहम्मद साहिब (स.अ) के जन्म दिवस के मौके पर जुलूस-ए मोहम्मदी निकाला गया। जिसमें पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता को चादर घुमाई गई। जानकारी मिलने पर पंजाब के वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष जसपाल सिंह टाइगर ने यह नेक पहल करने वाले नासिर अली की टीम व इमरान अली अध्यक्ष मान्यता प्राप्त पत्रकार महासभा से संपर्क कर उनका आभार जताया।
शुक्रवार को सीतापुर से सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल एक लाख रुपए की धनराशि,लुधियाना प्रशासन/आपदा में सहयोग करने वाली संस्था को सौंपने को लुधियाना रवाना हुआ। जिसमें इमरान अली चेयरमैन, सोहेल अहमद, मोहम्मद आलम, नासिर अली, चौधरी, वजहुल कमर, शहेनशाह अली शामिल रहे।

Leave a Comment

ईसीआई ने सीईओ कार्यालयों के मीडिया और संचार अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की – तथ्य बताने और भ्रामक जानकारी का प्रतिकार करने पर जोर – कार्यशाला में पंजाब के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश नायर ने भाग लिया