राहत की बात : चंडीगढ़ से तीसरी समर स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़-धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस, यूपी-बिहार के यात्रियों को फायदा, सफर आसान होगा गर्मी की छुट्टियों में

चंडीगढ़/यूटर्न/14 अप्रैल। सिटी ब्यूटीफुल में रेलवे प्रशासन ने गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में भारी भीड़ और लंबी वेटिंग-लिस्ट के चलते बड़ी राहत दी है। अब तीसरी समर स्पेशल ट्रेन चंडीगढ़-धनबाद के बीच गरीब रथ एक्सप्रेस चालू हो रही है।

जानकारी के मुताबिक यह स्पेशल समर-ट्रेन 15 अप्रैल से 29 जून तक चलाई जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन और रेलवे काउंटर पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक लखनऊ और वाराणसी के बाद अब धनबाद के लिए गरीब रथ समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। गर्मियों में ट्रेनों की एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी है, ऐसे में यह फैसला यात्रियों की सुविधा के लिए लिया गया है।

ट्रेन का शेड्यूल ऐसे रहेगा :

ट्रेन संख्या 03311 : धनबाद से चंडीगढ़ के लिए हर मंगलवार और शुक्रवार को रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 4:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसी सेवा अवधि 15 अप्रैल से 27 जून तक रहेगी।

ट्रेन संख्या 03312 : चंडीगढ़ से धनबाद के लिए हर गुरुवार और रविवार को सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 9 बजे धनबाद पहुंचेगी। इसकी सेवा अवधि 17 अप्रैल से 29 जून तक रहनी है।

ट्रेन के स्टॉपेज ये रहेंगे :

यह ट्रेन धनबाद जंक्शन से चलेगी और नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो जंक्शन, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा जंक्शन, गया, सासाराम, भभुआ रोड, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ चारबाग शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद दिल्ली, पानीपत, अंबाला कैंट होती हुए चंडीगढ़ आएगी।

—————

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित