सेहत महकमे से मिली मंजूरी, 23 करोड़ का बजट हो गया पारित, जमीन ना मिलने से अटका था प्रोजेक्ट
चंडीगढ़ 1 अप्रैल। सेहत के मामले में सिटी ब्यूटीफुल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यहां मनीमाजरा में बनने वाले 50 बेड के ट्रॉमा सेंटर का रास्ता आखिरकार साफ हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय से इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई थी, लेकिन पर्याप्त जगह तय ना मिलने के कारण निर्माण कार्य में देरी हो रही थी।
जानकारी के मुताबिक अब नगर निगम की ओर से मनीमाजरा सिविल अस्पताल के सामने खाली पड़ी 5 एकड़ जमीन स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी गई है। जहां यह ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुमन सिंह के मुताबिक, प्रोजेक्ट के लिए जमीन उपलब्ध ना होने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। अब जो जमीन स्वास्थ्य विभाग को मिली है, वह नगर निगम की है। जिसके बदले प्रशासन, नगर निगम को कहीं और जमीन उपलब्ध कराएगा।
गौरतलब है कि इस ट्रॉमा सेंटर के लिए पहले ही 23 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत है। हालांकि सेंटर अस्पताल के ठीक सामने बन रहा है, इसलिए मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। वर्तमान में शहर में ट्रॉमा और इमरजेंसी मामलों के लिए जीएमसीएच-32 और 16 के अलावा पीजीआई जैसे बड़े अस्पताल ही उपलब्ध हैं। इनमें पीजीआई. और सेक्टर-32 अस्पताल में अत्यधिक भीड़ होने के कारण मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है।
मनीमाजरा और आसपास के लोगों को सैक्टर-16 अस्पताल पहुंचने में काफी समय लगता है, जिससे कई गंभीर मरीजों की जान पर खतरा बन जाता है। इस नए ट्रॉमा सेंटर के बनने से ट्रॉमा मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा। यहां 50 बेड की सुविधा होगी और ऑर्थोपेडिक्स व इमरजेंसी सर्जरी जैसी सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
————-