Listen to this article
लुधियाना, 6 सितंबर। पंजाब में बाढ़ के चलते ज्यादातर जिलों में चिंताजनक हालात बने है। समिति केंद्र चैरिटेबल ट्रस्ट लुधियाना ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद को सराहनीय प्रयास किया है।
ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट पीयूष कांत जैन ने बताया कि राशन और अन्य सामान समेत तमाम राहत सामग्री लुधियाना जिला प्रशासन को सौंपी गई है। यह राहत सामग्री इकट्ठी करने में ट्रस्ट का विशेष सहयोग सिटी नीड्स एनजीओ द्वारा किया गया। इस नेक अभियान में ट्रस्ट की कैशियर श्रीमती रेखा जैन के अलावा समाजसेवी रमेश सूद-ऑटो लिंक्स के मालिक, रोटरी क्लब की पूर्व असिस्टेंट गवर्नर श्रीमती सुनैना जैन के परिवार, टैगोर नगर वाले विपन जैन के परिवार, नारंग प्लाइवुड के मालिक सुरेश नारंग के परिवार समेत अन्य दानी सज्जनों ने विशेष सहयोग किया।
———–