सोनीपत, हरियाणा:
भाजपा नेताओं की अगुवाई में आज सोनीपत से पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से भरा ट्रक रवाना किया गया। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, विधायक निखिल मदन, वरिष्ठ नेता राजीव जैन और जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने इस मौके पर कहा कि पंजाब में आई बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है जिसमे किसी का घर टुटा हो खेत डूबे हो या किसी जानवर का नुकशान हुआ है सबको उसका मुआवजा मिलेगा और केंद्र सरकार पूरी तरह से अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सहयोग कर रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों से भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहत सामग्री एकत्रित की है, जो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और पंजाब जैसे प्रभावित राज्यों में भेजी जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 तारीख को हिमाचल और पंजाब का दौरा कर चुके हैं, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर राहत के लिए 1500 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज घोषित किया है। प्रधानमंत्री आज उत्तराखंड के दौरे पर भी जायेगे , जहाँ वे राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे।
मोहनलाल बडोली ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की टीमें जल्द ही हरियाणा के उन ब्लॉकों में पहुंचेंगी, जहां बाढ़ से नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर भी भाजपा की विशेष राहत टीम गठित की जा रही है।
वही अभय चौटाला पर निशाना साधा और कहा की उनकी पुरानी आदत है कुछ भी बोल देते लेकिन इस विपदा में किसी का कटाक्ष ना करके जनता के बिच में जाके उनकी सेवा करनी चाइये
इस दौरान उन्होंने उप राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर उनको बधाई दी और
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह वोट चोरी के झूठे आरोप लगाती है कांग्रेस का सच जनता जानती हैं।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने बताया कि यह ट्रक पंजाब में जिला गुरदासपुर भेजा गया है। सोनीपत जिले से अलग-अलग ट्रकों द्वारा राहत सामग्री भेजी जा रही हैं। यह क्रम तब तक जारी रहेगा जब तक सभी प्रभावित परिवारों तक मदद नहीं पहुँच जाती। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा कार्यालय में पौधारोपण भी किया।
अंत में, बडोली ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति तक राहत पहुंचाना भाजपा की प्राथमिकता है, चाहे वह किसान हो, व्यापारी हो या आम नागरिक।