पंजाब में 20 जून के बाद ही मिल सकेगी लू के गर्म थपेड़ों से राहत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हवाएं 16 जून के बाद ही बदलेगी अपना रुख तब सुकून मिल सकेगा इस जानलेवा गर्मी से

लुधियाना 13 जून। पंजाब में भीषण गर्मी का ओरेंज अलर्ट शुक्रवार 14 जून तक है। मौसम माहिरों के अनुसार 16 के बाद हवाएं धीरे-धीरे अपनी दिशाएं बदलने जा रही हैं। जिसके बाद से येलो अलर्ट रहेगा। जबकि 20 जून के बाद ही लू से राहत मिलने के आसार हैं।

गौरतलब है कि गत दिवस सूबे में सबसे ज्यादा पारा लुधियाना के समराला, बठिंडा और फरीदकोट में 47.5 डिग्री सेलसियस तक दर्ज किया गया। जबकि अमृतसर, पठानकोट, पटियाला, बठिंडा, गुरदासपुर में हीटवेव चलती रहीं। मौसम विभाग ने अभी भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना को 16 जून तक बढ़ा दिया है। यही हाल हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी रहा।

पाक की तरफ से आ रहीं गर्म हवाएं : मौसम माहिरों के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से आने वाली गर्म हवाओं के चलते पंजाब और आसपास के इलाकों में यह​ स्थिति बनी है। भले ही देश में मॉनसून की गतिविधियां मुंबई तक पहुंच गई हैं, लेकिन सूबे में अभी हवाएं मानसूनी नहीं आ रही हैं, जबकि नार्थ पाकिस्तान की तरफ से गर्म हवाएं दाखिल हो रही हैं। यही कारण है कि जैसे मई में नार्थ पाकिस्तान से गर्म हवाएं आने से तापमान 49 डिग्री तक पहुंच गया था। उसी तरह जून में भी हालात वैसे ही बन चुके हैं। ये हवाएं अपनी दिशा 14 जून के बाद बदलना शुरू करेंगी। जिसके बाद उमस वाला मौसम बनना शुरू होगा।

———-

 

आगामी खरीफ सीजन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री का ऐलान: किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदना करें सुनिश्चित खरीफ सीजन से पहले सरकार की ऐतिहासिक पहल – मंडियों में 24 घंटे तैनात होंगे निरीक्षक एसएमएस के माध्यम से मिलेंगी किसानों को गेट पास और अन्य जानकारी

आगामी खरीफ सीजन खरीद को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए निर्देश मुख्यमंत्री का ऐलान: किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदना करें सुनिश्चित खरीफ सीजन से पहले सरकार की ऐतिहासिक पहल – मंडियों में 24 घंटे तैनात होंगे निरीक्षक एसएमएस के माध्यम से मिलेंगी किसानों को गेट पास और अन्य जानकारी