रिश्ते का खून : घरेलू विवाद के चलते पलवल में बेटे ने पिता का कैंची मारकर कर दिया कत्ल

रिश्ते का खून : घरेलू विवाद के चलते पलवल में बेटे ने पिता का कैंची मारकर कर दिया कत्ल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हैवानियत की हद : बचाने आए भाई पर भी हमला कर आरोपी हो गया फरार

हरियाणा, 31 जुलाई। समाज में नैतिक-पतन चिंताजनक हालात में पहुंच चुका हैं। यहां पलवल में एक शख्स ने घरेलू विवाद के चलते अपने पिता का कैंची मारकर कत्ल कर डाला।

जानकारी के मुताबिक यह दिल दहलाने वाली घटना हथीन के मलोखडा गांव की है। गुरुवार सुबह करीब पांच बजे जब परिवार जाग गया, तब पिता अय्यूब ने बच्चों से पशुओं को चारा डालने के लिए कहा। बेटियों ने तुरंत पशुओं को चारा डाल दिया। इसी दौरान 25 वर्षीय बड़े बेटे अनीश ने अपने पिता के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर अनीश अपने कमरे से कपड़े काटने वाली कैंची लेकर आया और पिता की गर्दन पर हमला कर दिया। जब मां और छोटे भाई मनीष ने अयूब को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी अनीश ने मनीष पर भी कैंची से वार कर उसे भी घायल कर दिया।

बताते हैं कि घायल अवस्था में अय्यूब घर के आंगन में पड़े जान की भीख मांगते रहे, लेकिन बड़े बेटे ने परिवार के किसी भी सदस्य को पिता की मदद नहीं करने दी। फिर उन्होंने वहीं तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। हथीन पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी हंसिरा की शिकायत पर आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हंसिरा ने बताया कि उनके परिवार में छह लड़कियां और चार लड़के हैं। आरोपी अनीश शादीशुदा है और उसका पिता मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था। अनीश आए दिन अपने पिता के साथ घरेलू विवादों के चलते झगड़ा करता था।

———–

Leave a Comment