watch-tv

कोर्ट कॉम्पलेक्स साइट की 6 एकड़ 7 कनाल 13 मरले जमीन की हुई रजिस्ट्री

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

पंजाब सरकार के कानून विभाग के नाम संपन्न हुई

 

 

डेराबस्सी Jan 03 : जवाहरपुर में कोर्ट कॉम्पलेक्स साइट की 6 एकड़ 7 कनाल 13 मरले जमीन की रजिस्ट्री शुक्रवार को पंजाब सरकार के कानून विभाग के नाम संपन्न हुई। बिना स्टाम डयुटी के यह रजिस्ट्री जवाहरपुर की पंचायत की ओर से सरपंच गुरप्रीत सिंह ने करवाई जबकि खरीदार की ओर से डेराबस्सी एसडीएम मौजूद थे। रजिस्ट्री कराने की एवज में जवाहरपुर पंचायत को कुल 5 करोड़ 28 लाख 83 हजार 333 रुपए भी अदा कर दिए गए। एमएलए कुलजीत रंधावा ने भी रजिस्ट्री होने पर एसडीएम व तहसीलदार समेत प्रशासन को बधाई दी है।

 

इस बारे डेराबस्सी एसडीएम अमित गुप्ता ने कहा कि कोर्ट कॉम्पलेक्स की जमीन का सौदा 76 लाख रु प्रति एकड़ हुआ था। गांव जवाहरपुर पंचायत के खाते में बयाने के ताैर पर एक करोड़ छह लाख रुपए पहले ही जारी कर दिए गए थे और आज शुक्रवार को रजिस्ट्री होने के साथ ही गांव के खाते में बाकी 4 करोड़ 22 लाख जारी भी कर दिए गए हैं। यह रजिस्ट्री बिना स्टाम डयुटी व अन्य फीस के पंजाब सरकार के नाम कराई गई है।

Leave a Comment