नवीन गोगना
दिल्ली, 10 अप्रैल : उपद्रवियों ने दिल्ली में लाल किला और जामा मस्जिद को उड़ाने की धमकी दी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि जब कॉल की जांच की गई तो कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और यह एक फर्जी कॉल थी। इस कॉल के तुरंत बाद पुलिस गुरुवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे जामा मस्जिद और लाल किले पर बम होने की धमकी का फोन आया। इसके बाद वहां गहन जांच की गई। दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि कॉल मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते और सीआईएसएफ की टीम ने पूरे परिसर की गहन तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में बम की धमकी दी गई हो। हाल ही में बम की धमकी से संबंधित कॉलों में वृद्धि हुई है। अब तक स्कूलों और विमानों को बम से उड़ाने की धमकी वाले कई फोन कॉल आ चुके हैं। फरवरी में ही दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 10 जनवरी को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब 12वीं कक्षा के एक छात्र ने 23 स्कूलों को बम की धमकी भरे ई-मेल भेजे, हालांकि बाद में उसे पकड़ लिया गया।