जीरकपुर 26 Dec : शहर की नामी कंपनी सुषमा बिल्डर के प्रोजेक्टस पर इनकम टैक्स बिभाग द्वारा वीरवार सुबह पांच छापेमारी कर रिकार्ड खंगला जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सुषमा कंपनी के सभी प्रोजेक्टस व दफ्तरों पर एक साथ रेड की गई है। जिसके चलते दफ्तर में ना तो किसी स्टॉफ व अन्य व्यक्ति को जाने दिया जा रहा है और ना ही किसी को दफ्तर से बाहर आने दिया जा रहा है।
जब हमारी टीम नगला क्षेत्र में सुषमा कंपनी के पीआर 7 रोड पर स्थित सुषमा वलेंसिया प्रोजेक्ट पर पहुंची तो इनकम टैक्स के अधिकारियों ने उन्हें अंदर दाखिल नही होने दिया। हालंकि कंपनी के कुछ कर्मचारी बाहर घूम रहे थे। जिनको भी दफ्तर में घुसने नही दिया जा रहा था और इस दौरान इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने मीडिया की किसी भी बात का जवाब देने से इंकार करते हुए कहा की अभी चैकिंग चल रही है। रेड के चलते कर्मचारी सहमे हुए थे और दफ्तर के बाहर आर्मी के जवान डियूटी दे रहे थे।