हिमाचल के वाहनों पर टैक्स लगाने की सिफारिश, केंद्र और पंजाब सरकार से की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नवीन गोगना

नंगल 11 जून। नंगल नगर परिषद ने हिमाचल प्रदेश से आने वाले वाहनों पर टैक्स लगाने की सिफारिश की है और केंद्र सरकार व पंजाब सरकार से मांग की है कि हिमाचल सरकार द्वारा वाहनों से वसूला जा रहा एंट्री टैक्स तुरंत बंद किया जाए। सोमवार को नगर परिषद अध्यक्ष संजय साहनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान यह प्रस्ताव टेबल आइटम के रूप में पारित किया गया। बैठक के बाद कांग्रेस पार्षदों के प्रवक्ता एडवोकेट परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि हिमाचल द्वारा लगाए गए टैक्स का नंगल क्षेत्र के लोगों पर बड़ा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रवेश करने वालों को भारी शुल्क देना पड़ता है, जो एनएचएआई और केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के विरुद्ध है। नगर परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि हिमाचल सरकार द्वारा यह वसूली बंद नहीं की गई तो नंगल में भी हिमाचल के वाहनों पर दोगुना टैक्स लगाया जाएगा।

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा के लिए दिन-रात काम कर रही है- हरपाल सिंह चीमा हम बाढ़ प्रभावित लोगों के घर-घर जाकर उन्हें पूरा मुआवजा देंगे- हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख रुपये दान किए जल जनित रोगों के प्रसार को रोकने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं- बरिंदर कुमार गोयल कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक की देखरेख में जिला पठानकोट के 25 बाढ़ प्रभावित गांवों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया*