watch-tv

विस उप-चुनाव : बरनाला सीट पर टिकट वितरण के बाद आम आदमी पार्टी में बगावत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आप के जिला प्रधान ने बागी सुर में कहा, जल्द ही लूंगा कोई फैसला

बलविंदर आज़ाद

बरनाला 20 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी ने बरनाला विधानसभा सीट से उप चुनाव के लिए हरिंदर सिंह धालीवाल को उम्मीदवार घोषित किया था। जिसके बाद पार्टी में बगावती सुर तेज हो गए।

आप के जिला प्रधान ने ही खोला मोर्चा : यहां काबिलेजिक्र है कि पार्टी उम्मीदवार धालीवाल मान सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे व संगरुर के मौजूदा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के करीबी माने जाते हैं। धालीवाल के नाम की घोषणा होते ही पार्टी के जिला प्रधान व जिला योजना बोर्ड बरनाला के चेयरमैन गुरदीप सिंह बाठ ने सबसे पहले बागी तेवर अपनाए। उन्होंने सोशल मीडिया में लाइव होकर कहा कि कार्यकर्ता परिवारवाद के खिलाफ झंडा उठाने के लिए तैयार रहें।

टकसाली वर्कर भी एकजुट : आप के जिला प्रधान  गुरदीप बाठ ने जैसे ही बगावत का झंडा बुलंद किया तो उसके बैनर तले तमाम टकसाली वर्कर जुट गए। बाठ ने बाकायदा प्रेसा कांफ्रेंस कर खुला रोष जताया कि वह 2018 से जिला प्रधान के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कभी भी टिकट की दावेदारी पेश नहीं की और ईमानदारी से काम करते रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी उम्मीदवार धालीवाल ने एक दिन भी पार्टी के लिए काम नहीं किया, उनको टिकट देना दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। बाठ ने कहा कि पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान के सामने यह मुद्दा रख दिया है। अब देखते हैं कि पार्टी  फैसला लेती है और बाकी कार्यकर्ताओं का जो फैसला होगा, वह मुझे मंजूर होगा।

हेयर ने लिया धालीवाल का पक्ष  : दूसरी ओर पार्टी उम्मीदवार हरिंदर धालीवाल ने गुरु घरों में शुक्राने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। उनके साथ मौजूद सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि मैंने सारी जिंदगी ईमानदारी से काम किया है। हरिंदर धालीवाल भी मेहनती और ईमानदार युवा हैं। वह अन्ना आंदोलन के समय से पार्टी के साथ काम कर रहे हैं। बाकी टिकट देने का फैसला हाईकमान का है। साथ ही जोर देकर कहा कि गुरदीप बाठ भी मेरे बड़े भाई हैं। उनको पार्टी ने दो बार जिला प्रधान बनाया, उसके बाद उन्हें जिला योजना बोर्ड का चेयरमैन बनाया। इसलिए उनंको पार्टी के फैसले पर फूल चढ़ाने चाहिए।

खैर, अब इस मामले में देखना यह होगा कि बगावत का झंडा बुलंद कर चुके आप के जिला प्रधान बाठ का अगला कदम क्या होगा। क्या पार्टी नेतृत्व उनको मनाने में कामयाब हो पाएगा, यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

————–

 

Leave a Comment