लुधियाना में रियल एस्टेट नेटवर्किंग के उद्देश्य से रीयल एस्टेट एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन की शुरुआत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रीया के भव्य समारोह के दौरान प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़ी चालीस नामचीन हस्तियों को किया गया सम्मानित

लुधियाना, 21 सितंबर। महानगर निर्वाणा लग्ज़री होटल में रीया यानि रीयल एस्टेट एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन की लॉन्च पार्टी का शानदार तरीके से आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व रीया के कोर मेंबरों द्वारा किया गया। यह समारोह मीडिया हाउस ‘यूटर्न टाइन’ और ’जनहितैषी’ के सहयोग से कराया गया।

इस समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया, डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन, डीसीपी लॉ एंड आर्डर स्नेहदीप शर्मा, लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम बिंदर आदि रहे। इस भव्य समारोह में लगभग 40 डिवेलपर्स एवं प्रोजेक्ट ऑनर्स को सम्मानित किया गयाष जबकि 300 से ज़्यादा लोग रीया समारोह में शामिल हुए। यहां काबिलेजिक्र है कि लुधियाना रियल एस्टेट सैक्टर में पहली बार इतने बड़े स्तर पर डिवेलपर्स और रीयल इस्टेट ब्रोकर्स के लिए बिजनेस नेटवर्किंग का एक कॉमन मंच तैयार किया गया।

इस समारोह का मुख्य आकर्षण रियल एस्टेट सैक्टर को ऑर्गनाइज्ड ढंग से आगे बढ़ाने के लिए आयोजित टॉक शो रहा। यूटर्न टाइम के संपादक संदीप शर्मा द्वारा संचालित टॉक शो के दौरान गणमान्यों और डेवल्परों से रियल स्टेट से जुड़ी उपलब्धियों और चुनौतियों के बारे में चर्चा की गई। जिसमें एक प्रश्न लुधियाना में एयरपोर्ट की शुरुआत पर बने सस्पेंस को लेकर रहा। जिस पर डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने बताया कि तैयारियां मुक्कमल हैं, जल्द हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं उन्होंने विभिन्न इलाकों के कलेक्टर रेट्स में करैक्शन के सुझाव मांगे।

वहीं, डीसीपी स्नेहदीप शर्मा ने सुझाव दिया कि नए इलाकों की प्लानिंग के दौरान सीनियर पुलिस अधिकारीयों की राय ली जाए तो लॉ एंड आर्डर और ट्रैफिक जैसी समस्याओं को शुरूआती समय में ही कंट्रोल किया जा सकता है। मंत्री मुंडिया ने जोर देकर कहा कि इतनी बड़ी तादात में रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े लोगों का एक मंच पर आना अपने आप में एक अचीवमेंट है। रीया जैसी संस्थाओं के सहयोग के बिना किसी भी सैक्टर एवं इंडस्ट्री का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा आज तक लुधियाना होजरी, साईकिल, सिलाई मशीन के लिए जाना जाता है। अब लुधियाना रियल एस्टेट इंडस्ट्री के लिए भी खासतौर पर जाना जाएगा। समारोह में आए आतिथियों और बाकी गण्यमान्य लोगों का रीया की ओर से सुरिंदर शर्मा, सुखपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह ने टीम के साथ आभार जताया।

———

Leave a Comment