रियल एस्टेट कारोबारी ने बेची करोड़ों की जमीन, टैक्स चोरी करने के प्रयास की चर्चाएं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 6 जुलाई। साउथ सिटी रोड पर करोड़ों की जमीनों की खरीद फरोख्त का काम शुरु हो चुका है। लेकिन इस बीच रियल एस्टेट सेक्टर में एक रियल एस्टेट का बड़ा कारोबारी चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि उक्त कारोबारी द्वारा करोड़ों का टैक्स चोरी करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके चलते उक्त कारोबारी की सेक्टर में चर्चाएं जोरो पर हैं। चर्चा है कि उक्त कारोबारी की और से साउथ सिटी कैनाल रोड पर अपनी 100 एकड़ जमीन एक बड़े ग्रुप को बेची गई है। यह जमीन काफी अच्छे मुनाफे में सेल की गई। लेकिन शायद बढ़िया मुनाफा होने के बावजूद भी कारोबारी खुश नहीं है। जिसके चलते उसकी और से टैक्स चोरी को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है। चर्चाएं है कि उक्त रियल एस्टेट कारोबारी की और से टैक्स चोरी के जरिए सरकार को बड़ा चूना लगाया जा सकता है। क्योंकि अगर जमीन 100 एकड़ है, तो इसमें डील व प्रॉफिट भी काफी ज्यादा हुआ है। ऐसे में टैक्स चोरी भी बड़े सत्र पर होने की सं‌भावनाएं हैं। अब देखना होगा कि क्या सरकार व प्रशासनिक अधिकारी इस चोरी को रोक सकेगें या नहीं।

जनता में खुद को समाजसेवी दिखाता है कारोबारी
चर्चा है कि उक्त कारोबारी की और से जनता में खुद को समाजसेवी दिखाया जाता है। जिसके चलते कारोबारी की और से बच्चों को फ्री शिक्षा और लोगों को इलाज में फ्री दवाइयां देकर भी सहायता की जाती है। लेकिन दूसरी तरफ बड़ी डीलों में मुनाफा कमाकर भी टैक्स चोरी किया जा रहा है। जिसके चलते लोगों में चर्चा है कि कारोबाराकी का एक तरफ चेहर दान का है और दूसरी तरफ ठगी का है। लोगों का कहना है कि आखिर यह कारोबारी के कैसे रंग हैं।

फोर्जिंग बिजनेस छोड़ रियल एस्टेट का कारोबार किया शुरु
चर्चा है कि उक्त कारोबारी कुछ समय पहले फोर्जिंग बिजनेस में था। लेकिन रियल एस्टेट सेक्टर में ज्यादा मुनाफा होने के चलते उसकी और से फोर्जिंग बिजनेस छोड़ दिया गया और पूरी तरह से जमीनों की खरीद फरोख्त का काम शुरु कर दिया। लेकिन अब ज्यादा मुनाफा आने पर कारोबारी का लालच और बढ़ गया है। चर्चा है कि कारोबारी का यह सोचना है कि एक तरफ तो ज्यादा कमाई हुई है और अब दूसरी तरफ सरकार को टैक्स न देकर और मुनाफाखोरी कर ली जाए। जिसके चलते उसकी और से सरेआम सरकार की आंखों में धुंल झोंकने का काम किया जा रहा है।

Leave a Comment