पंजाब/यूटर्न/22 जुलाई: बठिंडा थाना कैनाल एरिया में खुद को सीआईए स्टाफ का एएसआई बताकर एक युवक से तीस हजार रुपये मांगने वाले नकली पुलिस कर्मी को असली सीआईए स्टाफ 2 की पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कर्मजीत सिंह पुत्र जलोर सिंह निवासी हंस नगर बठिंडा के तौर पर हुई है। थाना कैनाल पुलिस ने पीडि़त युवक प्रदीप कुमार की शिकायत पर पकड़े गए नकली पुलिस कर्मी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कैनाल पुलिस को दर्ज करवाए बयान में प्रदीप कुमार ने बताया कि 14 एवं 15 जुलाई को उसके मोबाइल फोन पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एएसआई जसपाल सिंह सीआईए स्टाफ बता कर कहा कि तुमहारे मोहल्ले के एक युवक से चिट्टा पकड़ा है। इस मामले में तुमहारा भी नाम आ रहा है। अगर तुमने अपना बचाव करना है तो एक लाख रुपये दे दो।
जब उसने एक लाख रुपये देने से इनकार किया तो एएसआई उससे 30 हजार रुपये मांगने लगा। जब उसने फोन करने वाले एएसआई की पड़ताल की तो पाया कि वह नकली पुलिस कर्मी बनकर उससे पैसे मांग रहा है। जिसके बाद उसने असल पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज करवाई। थाना कैनाल के सहायक थानेदार अर्जन सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवक प्रदीप कुमार की शिकायत मिलने के बाद जांच कर फोन करने वाले नकली एएसआई जसपाल सिंह को गिरफतार कर लिया है। उसका असली नाम कर्मजीत सिंह है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कैनाल में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
————–