खन्ना नगर कौंसिल की कड़ी सुरक्षा में हो रही दोबारा वोटिंग, चारों ओर की बेरीकेडिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना 23 दिसंबर। खन्ना नगर कौंसिल के वार्ड नंबर 2 में वोटों की गिनती के दौरान ईवीएम मशीन तोड़ने के बाद चुनाव आयोग ने दोबारा वोटिंग के आदेश दिए गए हैं। जिसके बाद आज वार्ड संख्या 2 के मतदान केंद्र संख्या 4 पर दोबारा वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। इस मतदान केंद्र पर साढ़े छह सौ के करीब वोट है। बता दें कि तीन मतदान केंद्रों की गिनती के बाद चौथे मतदान केंद्र की ईवीएम मशीन तोड़ दी गई थी। 3 मतदान केंद्रों के नतीजों में कांग्रेस प्रत्याशी 145 वोटों से आगे है। इस बार पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की है। चारों ओर बेरीकेडिंग की हुई है। वोटर के सिवाय किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है। मोबाइल भी अंदर लेकर नहीं जा सकते। मीडिया को भी बाहर से ही कवरेज की इजाजत है। वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 10 बजे तक दो सौ के करीब वोटरों ने अपने अधिकार का मतदान किया।

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री