पंजाब के सबसे बड़े पवित्र स्थल गोल्डन टेंपल में आरडीएक्स ब्लास्ट की धमकी, एसजीपीसी टास्क फोर्स और पुलिस हाई अलर्ट पर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 14 जुलाई। पंजाब में सबसे बड़े पवित्र स्थल अमृतसर में स्थित गोल्डन टेंपल को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी सोमवार को ईमेल के जरिए भेजी गई है। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजा गया है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर धमकी किसने भेजी है। हालांकि इस धमकी के बाद गोल्डन टेंपल के अंदर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की टास्क फोर्स और बाहर पुलिस तैनात की गई है। एसजीपीसी के मेंबर कुलवंत सिंह मनन ने बताया कि ईमेल में गोल्डन टेंपल को सोमवार को मेल आई। इसमें आरडीएक्स से उड़ाने की बात लिखी थी। उसमें समय भी लिखा था और सतर्क रहने को कहा गया है।

डर का माहौल पैदा करने के प्रयास

एसजीपीसी के मेंबर कुलवंत सिंह मनन के अनुसार ऐसा लगा रहा है जैसे डर का माहौल पैदा करने के लिए ऐसा किया गया है। मनन ने बताया कि धमकी के बाद गोल्डन टेंपल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। टास्क फोर्स को स्पेशल हिदायत दी गई है कि संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोक जा सके। ईमेल किसने और कहां से भेजा है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस कमिश्नर और थाना ई डिवीजन में शिकायत दी गई है।

2023 में हेरिटेज स्ट्रीट पर 3 बार धमाके हुए

पहला धमाका 6 मई 2023 की रात करीब 11:15 बजे अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट पर हुआ। यह एक कम तीव्रता वाला आईईडी विस्फोट था। किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी, लेकिन लोगों में डर फैल गया। कुछ खिड़कियों के शीशे टूट गए। दूसरा धमाका 8 मई 2023 को सुबह 6:30 बजे के आसपास उसी इलाके में फिर से हुआ। यह भी कम तीव्रता का था, लेकिन इसमें एक व्यक्ति घायल हुआ। पास की दुकानों को मामूली नुकसान पहुंचा। इलाके को घेरकर जांच शुरू की गई। तीसरा धमाका 10 मई 2023 को रात 12:15 बजे हुआ, जिसमें एक संदिग्ध बैग मिला। विस्फोट हल्का था, लेकिन लोगों में भय और भ्रम का माहौल बन गया। पुलिस और बम स्क्वॉड ने तुरंत कार्रवाई की।

हरभजन सिंह ईटीओ, डाॅ. रवजोत सिंह और महिंदर भगत ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की पंजाब सरकार शोक संतप्त परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: हरभजन सिंह ईटीओ

हरभजन सिंह ईटीओ, डाॅ. रवजोत सिंह और महिंदर भगत ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की पंजाब सरकार शोक संतप्त परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: हरभजन सिंह ईटीओ

चंडीगढ़ पुलिस ने वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामले में पंजाब अनुसूचित जाति आयोग को रिपोर्ट सौंपी चेयरपर्सन जसवीर सिंह गढ़ी ने पुलिस को ललिता कुमारी बनाम यूपी सरकार के फैसले के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।