लुधियाना 7 फरवरी : बजट में टैक्स में कटौती के बाद मोदी सरकार ने आम जनता को एक और बड़ा तोहफा दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में कटौती (RBI Repo Rate Cut) कर दी है. रेपो रेट में यह कटौती 25 बेसिस पॉइंट की हुई है, जिस कारण अब मौजूदा रेपो रेट 6.25 फीसदी हो गया है. रेपो रेट में यह कटौती 5 साल बाद की गई है.
उधर भारतीय रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कटौती के साथ ही शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली सेंसेक्स 170 अंक नीचे है. यह फिलहाल 77,934.00 पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 50 अंक की गिरावट के साथ 23,578.35 पर कारोबार कर रहा है गिरने वाले शेयरों में पावरग्रिड, एसबीआई, आईटीसी और टीसीएस जैसे शेयर हैं
इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई 2020 में रेपो रेट घटाया था. हालांकि उसके बाद धीरे-धीरे बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया था. आखिरी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी फरवरी 2023 में की गई थी गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि बैठक में इकोनॉमी डेवलपमेंट को लेकर चर्चा की गई. गवर्नर ने आगे कहा कि हमने बैठक में फैसला किया है कि रेपो रेट को घटाया जा रहा है. अब रेपो रेट 6.50 से घटाकर 6.25 किया जा रहा है. रेपो रेट में कटौती के बाद अब आपके लोन की ईएमआई कम हो जाएगी.
स्टॉक मार्किट की बात करें तो बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 18 स्टॉक गिरावट पर है, जबकि 12 शेयर उछाल पर है.। पावरग्रिड, एसबीआई, आईटीसी और टीसीएस जैसे शेयरों में मुख्य गिरावट देखने को मिली जबकि निफ्टी के टॉप 50 में से 23 उछाल पर और 27 गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा पावरग्रिड के शेयर में 2 फीसदी की गिरावट आई है.