watch-tv

रवनीत बिट्टू की पत्नी अनुपमा रवनीत बिट्टू ने घर-घर जाकर प्रचार कर बीजेपी के लिए मांगे वोट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब को कर्ज और नशा मुक्त करना बीजेपी की प्राथमिकता होगी : अनुपमा रवनीत बिट्टू

 

लुधियाना, 29 मई : भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू की पत्नी अनुपमा रवनीत बिट्टू ने नूरवाला रोड, आजाद नगर, बसंत वैली, रडी मोहल्ला नज़दीक सुभानी बिल्डिंग, हरचरण नगर और लाजपत नगर में घर-घर जाकर प्रचार व बैठकें कर भाजपा के लिए वोट माँगे। इस अवसर पर अनुपमा रवनीत बिट्टू ने कहा कि जब उन्होंने लुधियाना के विभिन्न इलाकों का दौरा किया तो उन्हें एहसास हुआ कि अकाली दल, आप और कांग्रेस की तत्कालीन सरकारों ने लोगों के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि उक्त पारंपरिक पार्टियों की बदौलत पंजाब पर करीब 3 लाख करोड़ का कर्ज हो गया है, लेकिन पंजाब के हालात जैसे के तैसे हैं, अगर गांवों की बात करें तो गांवों का विकास भी केंद्रीय वित्त आयोग के पैसों से हो रहा है ओर से शहर की परियोजनाएं भी भाजपा सरकार की ही दें है, फिर विरोधी किस मुंह से जनता की अदालत में वोट मांगने जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका उदाहरण यूपी जैसे राज्य हैं, कैसे भाजपा सरकार ने इन राज्यों को आर्थिक संकट से बाहर निकाला और अपने पैरों पर खड़ा किया, भाजपा नेतृत्व में पंजाब भी अपने पैरों पर खड़ा होगा, पंजाब को कर्ज और नशा मुक्त बनाना भाजपा की प्राथमिकता होगी, इसलिए आइए 1 जून को भाजपा के कमल के फूल का बटन दबाकर पंजाब के भाग्य का फैसला करें।

Leave a Comment