आप के सर्कल अध्यक्ष समेत कई दलों के नेता भाजपा में हुए शामिल
लुधियाना, 21 मई : लुधियाना से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू के चुनाव प्रचार को उस वक्त भारी बल मिला जब विभिन्न पार्टियों के नेता भाजपा में शामिल हुए, शामिल होने वालों में आम आदमी पार्टी के सर्कल अध्यक्ष निर्मल सिंह सुनील कुमार, जसविंदर सिंह डांगियां, संदीप कुमार सहित विभिन्न पार्टियों के नेता भाजपा में शामिल हुए , लखवीर सिंह, सौरव अरोड़, हरीश अरोड़ा, बलदेव कृष्ण, संदीप मेहता, विकास सरीन, किशन मेहता, राहुल मेहता, अभिषेक मेहता, रोमी अरोड़ा, शीतल अरोड़ा, सीमा मेहता, रूबी अरोड़ा, प्रीत इंदर सिंह, राकेश राणा, नवीन राणा आदि मौजूद रहे। रवनीत बिट्टू ने आज यहां धर्मपुरा स्थित कुलविंदर सिंह राजू और ओमैक्स होजरी कॉलोनी में कमलजोत चीना आरटीआई सेल संयोजक द्वारा आयोजित बैठकों में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
रवनीत बिट्टू ने कहा कि हम बीजेपी के विकास मॉडल के साथ चुनाव मैदान में आए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में जो काम किया है वो पहले कभी नहीं हुआ। रवनीत बिट्टू ने कहा कि पीएम मोदी ने जहां देश को ऊंचाइयों पर पहुंचाया, वहीं सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर बड़े फैसले लिए, श्री राम मंदिर, श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर और वीर बाल दिवस मनाने जैसे ऐतिहासिक कार्यों की सेवा पीएम मोदी के हिस्से आई है, यह कार्य पहले भी किये जाने चाहिए थे, लेकिन ऐसे कार्यों के प्रति इच्छाशक्ति और सामुदायिक भावना होनी ज़रूरी है जो सिर्फ़ पीएम मोदी के अंदर ही है।रवनीत बिट्टू ने कहा कि पंजाब को लेकर पीएम मोदी के मन में पीड़ा है, वह चाहते हैं कि पंजाब समय का सारथी बने, इसलिए हमें बीजेपी के हाथों को मजबूत करना होगा, तभी हम अन्य राज्यों के बराबर खड़े होंगे और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकेंगे। इस मौके पर रणजीत सिंह, हर्ष चाने, विकास, विनय कुमार, संजीव कुमार, एकजोत सिंह ओबराय, बब्बू बस्सी, जगजीत सिंह आदि मौजूद थे।