श्री शिव शक्ति मंदिर किदवई नगर में 281 में राशन वितरण समारोह का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 1 Sep : श्री शिव शक्ति मंदिर किदवई नगर में 281 वा राशन वितरण समारोह का आयोजन प्रधान विनोद गोयल की अध्यक्षता में किया गया ! जिसमें 135 महिलाओं को राशन वितरण किया गया ! इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर एसीपी गुरदेव सिंह , खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट कोहाड़ा के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल , आम आदमी पार्टी से निधि गुप्ता , अभिषेक गुप्ता उपस्थित हुये ! इस अवसर पर प्रधान विनोद गोयल ,सुदर्शन गोसाई,सुभाष माटा,मुकेश मित्तल,पूर्ण चंद,आशीष गर्ग , अभिषेक गर्ग , गोरव गुप्ता , चिरंजी लाल , रवि अग्रवाल , महेश कुमार , पंडित किशोर,पंडित रवि,हेमंत जिंदल , मंजू गुप्ता , शिखा गोयल , पूजा मक्कड़ , श्रीमति विमलेश गोयल , रेणू सिंगला , अजय सिंगला , विक्टर बांसल , कांता शर्मा , अंजना मित्तल आदि उपस्थित थे !

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली में 900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी • *इस निवेश से इस विस्तार योजना में 400 से अधिक बिस्तरों की क्षमता सृजित होगी• *इससे पंजाब के युवाओं के लिए 5400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे*

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली में 900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी • *इस निवेश से इस विस्तार योजना में 400 से अधिक बिस्तरों की क्षमता सृजित होगी• *इससे पंजाब के युवाओं के लिए 5400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे*