राजेश कुमार/रेशम सिंह बाछल
अम्बाला सिटी, 6 अक्टूबर। अम्बाला छावनी में राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्रह्मवाहिनी के तत्वावधान में एसडी कॉलेज में एकदिवसीय मैच कराया। कॉलेज के खेल मैदान में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए इसका आयोजन किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना का विकास करना, अनुशासन, टीम वर्क और शारीरिक-मानसिक मजबूती को बढ़ावा देना रहा। मैच में विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी शानदार क्रिकेट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष अम्बाला सुशील शर्मा शैली एवं महासचिव तुषार कौशिक ने शानदार अंपायरिंग की। एसडी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अल्का शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रदेश अध्यक्ष जंगशेर शर्मा ने बताया कि संगठन समय-समय पर इस प्रकार के सांस्कृतिक और खेल आयोजनों के माध्यम से युवाओं व बच्चों को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव अशोक शर्मा, प्रदेश सचिव अशोक भारद्वाज, जिला महासचिव अजय शर्मा, अम्बाला छावनी अध्यक्ष विजय शर्मा, उपाध्यक्ष जयकुमार शर्मा , ललित शर्मा कुलानंद अत्री सुनीता अत्री रुचि शर्मा वेंकटेश शर्मा तरुण शर्मा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन बच्चों के लिए ना केवल खेल का अवसर साबित हुआ, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी लेकर आया।
————-