watch-tv

राष्ट्रीय काव्य सागर ने रोटरी क्लब मिड टाउन के सहयोग से एक भव्य साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कवयित्री आशा शर्मा की किताबें ‘वक़्त की कीमत’ और ‘तत्व धारा’ का लोकार्पण हुआ

पटियाला 14 अप्रैल : अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय कवि सागर ने रोटरी क्लब पटियाला मिड टाउन के सहयोग से रोटरी भवन पटियाला में एक साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्लब अध्यक्ष अशोक रौणी और राष्ट्रीय काव्य सागर के चेयरमैन रविंदर शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। अशोक रौनी ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक कविता भी सुनाई।

कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती आराधना एवं राष्ट्रगान से हुई।

कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध कवयित्री आशा शर्मा द्वारा लिखित दो विशेष पुस्तकें “तत्व धारा” और “वक़्त दीयां पैडां ” का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट पटियाला के पूर्व चेयरमैन विष्णु शर्मा ने विशेष तौर पर हाजिरी लगवाई।

डॉ.हरजीत सधर ने ” वक्त दीयां पैडां” के बारे में बोलते हुए कहा कि पुस्तक में कई सामाजिक विषयों को छुआ गया है, जिसमें खुद के दर्द से ऊपर उठकर दूसरों के दर्द का अहसास होता है।

डॉ. सुरेश नायक ने कहा कि ‘तत्व धारा’ पुस्तक अपना परिचय आप देती है जिससे संसार से दूर परमशक्ति के संपर्क में होने का अहसास होता है। कार्यक्रम में डाॅ. रविंदर भाटिया द्वारा लिखित पुस्तक “क्रिस्मा” भी लोगों के सामने प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के संचालन का दायित्व डाॅ. उमा शर्मा ने बाखूबी निभाया।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ लेखिका डाॅ. गुरुचरण कोचर ने कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम बन गया है जिसमें देश भर के 87 त्रिभाषी कवियों ने भाग लिया है। काव्य सागर द्वारा समस्त कवियों को सम्मानित किया गया।

अंत में कवि सागर की अध्यक्ष एवं कवयित्री मैडम आशा शर्मा ने सभी अतिथियों व कवियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पर्यावरणविद् एवं कला प्रेमी रोटेरियन भगवान दास गुप्ता पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब पटियाला मिड टाउन, रोटेरियन प्रोफेसर नरेंद्र सिंह ढींढसा सैक्रेटरी एवं शाही शहर की विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं कवि उपस्थित थे।

आशा शर्मा का सम्मान करते हुए अध्यक्ष अशोक रौणी, भगवान दास गुप्ता,नरेंद्र ढींढसा और नीचे कविताओं का आनंद लेते श्रोता।

फोटो कैप्शन: आशा शर्मा का सम्मान करते हुए अध्यक्ष अशोक रौणी, भगवान दास गुप्ता,नरेंद्र ढींढसा और नीचे कविताओं का आनंद लेते श्रोता

Leave a Comment