घर में जबरन घुसकर 10वीं की छात्रा के साथ किया रेप, मामला दर्ज, स्कूल आते-जाते करता था परेशान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जगराओं 18 अप्रैल। जगराओं में घर में घुसकर एक 10वीं कक्षा की छात्रा से रेप किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान गुरजीत सिंह निवासी गांव गुजरवाल के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए एएसआई काबल सिंह ने बताया कि गांव गुजरवाल निवासी पीड़ित ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उस की पत्नी बोलने में असर्मथ है। वह बिल्कुल भी बोल नहीं सकती, लेकिन इशारों में बात समझा देती है। जब वह काम से वापस लौटा तो उसकी पत्नी ने उसे इशारा करते हुए बताया कि उसकी 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी के साथ जबरदस्ती गलत काम हुआ है। जिसके बाद उसने अपनी बेटी को अकेले में पूछा।

कई दिनों से परेशान कर रहा था युवक
लड़की ने बताया कि गांव का रहने वाला युवक पिछले कई दिनों से परेशान करता आ रहा था, जो अब घर में घुस आया और उसके साथ दो बार रेप किया। जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका मुंह बद कर दिया। आरोपी पिछले कई दिनों से लगातार स्कूल आते जाते परेशान करता था। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया।

किसानों व जनता के हितों का ध्यान रखकर व एलडब्ल्यूएस सर्कल की परियोजनाओं में देरी के कारण जून, 2020 के आदेशों को किया गया रद्द – श्रुति चौधरी नहरी तंत्र को किया जा रहा है तर्कसंगत, हैड से टेल तक पानी का हो कुशल प्रबंधन मूल डिवीजनों को पूरा नियंत्रण वापस मिलने से दोहरी जिम्मेदारी होगी समाप्त, अधिकारियों की जवाबदेही होगी स्पष्ट नहरों की निगरानी, मरम्मत और नियमन मूल डिवीजनों के अधीन होने से अधिक सुचारु और प्रभावी होगा प्रबंधन

किसानों व जनता के हितों का ध्यान रखकर व एलडब्ल्यूएस सर्कल की परियोजनाओं में देरी के कारण जून, 2020 के आदेशों को किया गया रद्द – श्रुति चौधरी नहरी तंत्र को किया जा रहा है तर्कसंगत, हैड से टेल तक पानी का हो कुशल प्रबंधन मूल डिवीजनों को पूरा नियंत्रण वापस मिलने से दोहरी जिम्मेदारी होगी समाप्त, अधिकारियों की जवाबदेही होगी स्पष्ट नहरों की निगरानी, मरम्मत और नियमन मूल डिवीजनों के अधीन होने से अधिक सुचारु और प्रभावी होगा प्रबंधन