पूर्व मंत्री अभय सिंह बोले, हवा नहीं बनाई, मुख्य विपक्षी दल से मिलकर लड़े
राजेंदर जादौन
चंडीगढ़, 20जुलाई। हरियाणा में गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंदरजीत सिंह और उनकी पुत्री हरियाणा में
कैबिनेट मंत्री आरती राव ने सूबे की सियासत में हलचल पैदा कर दी है। उनके भाजपा को साउथ-हरियाणा के रास्ते जीत दिलाने के दावे पर सियासी घमासान छिड़ गया है। पिता-पुत्री के दावे पर अब भाजपा के ही पूर्व मंत्री अभय सिंह ने करारा जवाब दिया है।
दरअसल राव पिता-पुत्री ने दावा किया था कि उनकी बनाई हवा की वजह से हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी। पूर्व मंत्री डॉ.अभय सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, गजब, अहीरवाल के 5 विधानसभा क्षेत्रों में मुख्य विपक्षी दल से मिलकर चुनाव लड़ने वाले भी पार्टी की हवा बनाने का दावा कर रहे हैं। अभय और राव इंदरजीत एक दूसरे के धुर-विरोधी है। गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंदरजीत ने एक रैली में सीएम नायब सैनी को कहा था कि हमने सरकार बनाई है तो हमारे काम होने चाहिए।
इसके बाद 18 जुलाई को उनकी बेटी व सूबे की सेहत मंत्री आरती राव ने रेवाड़ी में कहा था कि हरियाणा में किसी ने नहीं सोचा था कि भाजपा की सरकार आएगी। हमने सोचा और हवा बनाई, इससे भाजपा की सरकार बनी।
सीएम सैनी 15 जून को रेवाड़ी में रैली में आए, तब अहीरवाल के दिग्गज नेता राव इंदरजीत के बोल तीखे रहे थे। सैनी को कहा था कि मुख्यमंत्री जी, हमने आपकी सरकार बनाई है, हमारा हक बनता है, हमारा काम किया जाए। इसके जवाब में सीएम सैनी ने कहा कि हम किसी जाति की नहीं, पौने 3 करोड़ लोगों की सरकार हैं। इन सभी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, यह रिश्ता राजनीतिक नहीं बल्कि दिल का है। इसके बाद अचानक 18 जून को चंडीगढ़ में राव की मंत्री बेटी आरती राव की कोठी में राव इंद्रजीत ने दक्षिणी हरियाणा के 12 विधायकों के लिए डिनर रखा। जिसके बाद सियासी गलियारे में चर्चा फैल गई कि वह डिनर डिप्लोमेसी के जरिए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि राव ने सफाई दी कि यह रूटीन न्यौता था, जिसके पीछे किसी तरह के सियासी मकसद नहीं देखें। मामले को खत्म करने की मंशा से राव ने सैनी को भी डिनर कराया।
————