किसी ने घर में फेंकी धमकी वाली चिट्ठी, सबूत नहीं मिल सका
जगरांव 19 नवंबर। पंजाब में कारोबारियों को फिरौती की धमकी देने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब शहर के एक नामी कारोबारी से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है।
सूत्रों के मुताबिक शहर के शास्त्री नगर एरिया में रहने वाले नामी कारोबारी परिवार से तीन करोड़ की फिरौती मांगी गई है। चर्चाओं के मुताबिक इस परिवार के नजदीकी गांवों में तीन शेलर बताए जाते हैं। वहीं इनकी आढ़त की दुकान भी शहर की दाना मंडी में बताई जाती है। सूत्रों की मानें तो इस मामले की जानकारी पुलिस के आला अफसरों तक पहुंच चुकी है। बताते हैं कि पुलिस और सीआईए की टीम ने नामी कारोबारी के निवास यानि शास्त्री नगर से लेकर डिस्पोजल रोड के आसपास के एरिया में सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं। हालांकि घने कोहरे की वजह से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है।
चर्चाओं के मुताबिक शास्त्री नगर में नामी कारोबारी के घर में किसी दोपहिया सवार व्यक्ति द्वारा फिरौती वाली चिट्ठी फेंकी गई थी। जिसका मुंह बंधा हुआ था। उसने गली में रात के समय जल रही दोनों स्ट्रीट लाइट को भी बंद कर दिया था। मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण पुलिस इसकी अधिकारिक पुष्टि करने से बच रही है। डीएसपी-डी गुरइकबाल सिंह के मुताबिक मामला उनके ध्यान में ही नहीं आया। हालांकि सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर किक्कर सिंह ने मीडिया से बातचीत में माना कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं। वहीं इस मामले में एफआईआर दर्ज होने की अधिकारिक पुष्टि भी नहीं हो सकी है।
————