-कनाडा में रहते 2 और आरोपियों को किया नामजद, इन्होंने की थी विदेशी व्हाट्सएप नंबर से कॉल
-14 जून को बूट कारोबारी से डेढ़ करोड़ रुपए फिरौती मांगने और धमकी देने का मामला
अरिहंत गर्ग ,
बरनाला 27 June : हंडिआया बाजार में स्थित एक जूता व्यापारी कमल जिंदल पुत्र सुरिंदर कुमार से 14 जून को विदेशी व्हाट्सएप नंबर से कॉल कर डेढ़ करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी, न देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बरनाला के एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने एसपीडी संदीप सिंह मंड की अगुवाई में डीएसपी बरनाला सतवीर सिंह बैंस,सीआईए स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह, थाना सिटी वन के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ढिल्लो सहित स्पेशल टीम गठित कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।आरोपियों की पहचान विशालजीत शर्मा निवासी रायकोट और परमजीत सिंह निवासी लुधियाना के रूप में हुई है।आरोपियों से एक कार क्रेटा ,500 रुपए के नकली नोटों से भरा बैग बरामद हुआ है।प्रैस कांफ्रेंस दौरान जानकारी देते डीएसपी बरनाला सतवीर सिंह बैंस ने बताया कि फिरौती की धमकी मिलने के बाद परिवार ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़ित को कहा कि वह आरोपियों से बातचीत करता रहे। इस दौरान फिरौती मांगने वालों को 50 लाख रुपए देना तय हो गया। सीआईए स्टाफ पुलिस और थाना सिटी वन बरनाला की पुलिस ने नकली और असली नोटों से भरे बैग के साथ व्यापारी को आरोपियों के पास भेजा। जब वह बैग लेने लगे तो पुलिस ने उनको धर दबोचा।पुलिस ने जांच के दौरान दो और आरोपियों को नामजद किया है। पुलिस का कहना है कि कारोबारी से फिरौती के लिए कॉल गुरदीप सिंह निवासी रामनगर छन्ना (संगरूर) और मनजिंदर सिंह दीदारगढ़ (संगरूर) ने कनाडा से किया था। पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया है।