जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र में धीयां दी लोहड़ी मनाई गई
विधायक कुलजीत रंधावा ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
डेराबस्सी 12 Jan : जन शिक्षण संस्थान मोहाली के ट्रेनिंग सब सेंटर गुलाबगढ़ रोड डेराबस्सी में धीयां धी लोहड़ी मनाई गई, जिसमें हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की, इस मौके पर उनके साथ नगर परिषद और आम आदमी पार्टी की टीम मौजूद रही।
इस मौके पर बोलते हुए विधायक कुलजीत रंधावा ने कहा कि केंद्र सरकार ने बेटियों की लोहड़ी मनाकर समानता का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि जैसे हम बेटों की लोहड़ी मनाते हैं, वैसे ही हमें बेटियों की भी लोहड़ी मनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बेटियां विभिन्न पदों पर हैं जो देश का नाम रोशन कर रही हैं। आज के युग में लड़कियां भी लड़कों की तरह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ रही हैं, इसलिए समय की मांग है कि लड़कियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इस मौके पर सेंटर टीचर कमलप्रीत कौर ने कहा कि यहां रोजाना बीस लड़कियां क्लास लेने आती हैं और उनकी ट्रेनिंग के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है.