राम-भरोसे हरियाणा ! खूंखार गैंगस्टर ने यमुनानगर इमिग्रेशन सेंटर मालिक के घर पर कराई फायरिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलिस खेतों में तलाशती रही शूटर्स, नहीं चढ़े हत्थे, हमले की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर विदेश में बताया जा रहा

यमुनानगर,, 14 सितंबर। यहां कस्बा साढौरा के कच्चा किला एरिया में बदमाशों ने एक इमिग्रेशन सेंटर मालिक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान बदमाशों ने कुल 6 राउंड गोलियां चलाई। फायरिंग के बाद बदमाश फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी दहशत के चलते घरों से नहीं निकले।
चिंताजनक पहलू है कि खूंखार गैंगस्टर वैंकट गर्ग ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जाता है कि वह इन दिनों विदेश में है। पुलिस उसकी कथित पोस्ट की जांच भी कर रही है। पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने इमिग्रेशन सेंटर के मालिक नीरज कुमार के घर पर फायरिंग की। दो-दो गोलियां घर की रेलिंग, ऊपरी मंजिल के चौबारे और दीवार पर लगीं। संयोग से जिस वक्त फायरिंग हुई, नीरज घर पर नहीं थे। हालांकि परिवार के बाकी लोग अंदर ही मौजूद थे, लेकिन उनका बचाव हो गया।
घटना की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर वेंकट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि सेंटर मालिक के घर पर गोली मैंने चलवाई है। हमले की वजह उसने बताई कि नीरज ने हमारे बहुत से भाइयों के पैसे खा रखे हैं और कई लोगों का रास्ते में अपहरण करा दिया। दूसरी तरफ, एसपी के निर्देश पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए छह स्पेशल टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने रात करीब 2 बजे तक बदमाशों की तलाश में एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद सुबह होते ही 6 बजे से करीब 9 बजे तक भी उनको गन्ने के खेतों में तलाशा गया। हालांकि अभी तक आरोपी उनके गिरफ्त में नहीं आए हैं।
कौन है गैंगस्टर वैंकट :
इसी साल नारायणगढ़ में बसपा प्रत्याशी हरबिलास की हत्या में भी वेंकट गर्ग का नाम आया था। अंबाला के नारायणगढ़ का रहने वेंकट पहले वह लॉरेंस और काला राणा गैंग के साथ जुड़ा था। फिर काला राणा से अनबन होने के बाद उसने अपना गैंग बना लिया। इसी साल जुलाई में वेंकट हिमाचल के ऊना में सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से ही हत्या की जिम्मेदारी ले चुका है। 2024 में वेंकट गर्ग पर नारायणगढ़ के एक रेस्टोरेंट में 4 बदमाशों ने हमला कर दिया था। वेंकट पर हत्या, रंगदारी और फायरिंग के लगभग 12 से अधिक मामले दर्ज हैं।

Leave a Comment

पंजाब में बाढ़ प्रभावित सभी मंडियों को बहाल करने के लिए 5 दिवसीय गहन अभियान • गुरमीत खुडियां ने जिला चिकित्सा अधिकारियों को 19 सितंबर तक सभी बाढ़ प्रभावित मंडियों को चालू करने का निर्देश दिया

शहरी स्थानीय निकाय स्वच्छता अभियान, पेयजल आपूर्ति और संपत्तियों को हुए नुकसान का आकलन सुनिश्चित करेंगे: डॉ. रवजोत सिंह * बाढ़ और बारिश प्रभावित क्षेत्रों में आज से दस दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान शुरू * संपत्तियों, सार्वजनिक परिसंपत्तियों या घरों, दुकानों सहित निजी संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा। * राहत एवं पुनर्बहाली प्रयासों के समन्वय के लिए आयुक्तों या कार्यकारी अधिकारियों की सहायता के लिए प्रत्येक शहर में नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया गया।

पंजाब में बाढ़ प्रभावित सभी मंडियों को बहाल करने के लिए 5 दिवसीय गहन अभियान • गुरमीत खुडियां ने जिला चिकित्सा अधिकारियों को 19 सितंबर तक सभी बाढ़ प्रभावित मंडियों को चालू करने का निर्देश दिया

शहरी स्थानीय निकाय स्वच्छता अभियान, पेयजल आपूर्ति और संपत्तियों को हुए नुकसान का आकलन सुनिश्चित करेंगे: डॉ. रवजोत सिंह * बाढ़ और बारिश प्रभावित क्षेत्रों में आज से दस दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान शुरू * संपत्तियों, सार्वजनिक परिसंपत्तियों या घरों, दुकानों सहित निजी संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा। * राहत एवं पुनर्बहाली प्रयासों के समन्वय के लिए आयुक्तों या कार्यकारी अधिकारियों की सहायता के लिए प्रत्येक शहर में नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया गया।

बाढ़ क्षति आकलन और राहत कार्यों में सहायता के लिए नोडल अध्यक्ष और सदस्य नियुक्त: हरदीप सिंह मुंडियन पुनर्वास और आवश्यक सहायता के लिए 2303 बाढ़ प्रभावित गांवों की पहचान की गई राजस्व मंत्री ने डीसी और एसडीएम को नोडल प्रतिनिधियों को पूर्ण सहयोग देने का निर्देश दिया