बाइक सवारों ने पीछा किया, लात मारकर गिराया, कैश-बैग छीनकर भागे
करनाल 9 फरवरी। हरियाणा में भाजपा सरकार के सुशासन के दावों पर लुटेरे-बदमाश लगातार सवालिया निशान लगा रहे हैं। करनाल में बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर राहगीर को लूट लिया।
जानकारी के मुताबिक यह घटना तरावड़ी थाना क्षेत्र के शामगढ़ पुल के पास हुई। जहां दो बदमाशों ने वीरेंद्र कुमार नामक व्यक्ति को निशाना बनाया। बाइक सवार लुटेरों ने वीरेंद्र को पीछे से लात मारकर सड़क पर गिरा दिया और उसके बैग से पैसे निकाल लिए। इतना ही नहीं, वे बैग में रखी उसकी कलेक्शन बुक भी छीन ले गए। करनाल के सैक्टर-13 निवासी वीरेंद्र कुमार के मुताबिक वह देर रात तरावड़ी से गांव शामगढ़ जा रहे थे। जैसे ही वह शामगढ़ पुल के पास पहुंचे तो पीछे से पल्सर बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश आए और अचानक उनको लात मारकर नीचे गिरा दिया।
पीड़ित ने बताया कि इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया और उसमें से 14 हजार रुपए निकाल लिए। वीरेंद्र के अनुसार वहां अंधेरा था और उसे लगा कि बदमाशों के पास पिस्तौल भी है। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों लुटेरे मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है।
———–