रक्षा बंधन का उत्साह : चंडीगढ़ के आईएसबीटी पर मुसाफिरों की उमड़ी भारी भीड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रेलवे स्टेशन पर भी भीड़ के चलते लोगों की ट्रेनें छूटी, शहर में कई जगह लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला

चंडीगढ़, 8 अगस्त। सिटी ब्यूटीफुल में शुक्रवार को हालात संकट वाले रहे। वीकेंड और शनिवार को रक्षा बंधन के चलते शहर की सड़कों पर दोपहर से ही भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला।

वहीं, सेक्टर-43 स्थित आईएसबीटी में खासी भीड़ उमड़ी थी। इस इंटर-स्टेट बस अड्‌डे में लोगों की इतनी भीड़ थी कि पांव रखने तक की जगह नहीं थी। यह भीड़ उन लोगों की थी, जो अपने-अपने घर जाने के लिए यहां से बसें पकड़ने के लिए पहुंचे थे। गौरतलब है कि वीकेंड पर रक्षाबंधन और अगले दिन रविवार के दो दिनों की छुट्टी है। ऐसे में लोग त्योहार मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे।

चंडीगढ़ में खासकर पंजाब व हिमाचल सहित कई राज्यों के लोग नौकरी करते हैं। यही वजह रही कि शुक्रवार को चंडीगढ़ की सड़कों पर वाहनों का भारी बोझ रहा और आईएसबीटी-43 और सेक्टर-17 में भी यात्रियों की खासी भीड़ लगी रही।

ऐसा ही हाल चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का भी रहा। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की खासी भीड़ लगी रही। लोगों को रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क पर खासा ट्रैफिक जाम था। बड़ी संख्या में वाहन रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे, जिस वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या हो गई। कई यात्रियों की तो ट्रेन भी मिस हो गई।
दूसरी तरफ, चंडीगढ़ की सड़कों पर लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या झेलनी पड़ी। सेक्टर-52/53 मोहाली की तरफ भी ट्रैफिक जाम रहा। वहीं ट्रिब्यून चौक से पोल्ट्री फार्म चौक तक लंबा ट्रैफिक जाम दिखा।

————