Listen to this article
लुधियाना, 27 जुलाई। महानगर के माया नगर इलाके में बैंड द ट्रेंड विद नेहा की लांचिंग की गई। इसकी संचालक नेहा खुराना ने इस राखी पॉप पॉप शो में बेहद आकर्षक अंदाज में रक्षाबंधन के त्यौहार से पहले अपनी नई कलैक्शन को लॉन्च किया। इस दौरान शहर तमाम नामचीन महिलाएं और ब्लॉगर्स मौजूद रहीं। इसमें ग्रेजिंग टेबल, मॉम्जी फूड और फैशन द्वारा सभी मेहमानों को लजीज डिशेज पेश कर मेजबानी की गई। सुश्री निधि जिंदल ने इस दौरान बहुत ख़ूबसूरत डेकोरेशन की।