Listen to this article
लुधियाना, 6 नवंबर — राज्यसभा सांसद पद की शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद एमपी राजेंद्र गुप्ता ने पंजाब के किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर सक्रियता दिखाई है। वीरवार को उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और प्रदेश की कृषि संबंधी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। गुप्ता ने पंजाब के किसानों को उचित दाम, पराली प्रबंधन, और फसल विविधीकरण जैसे मुद्दों पर केंद्र की मदद की मांग रखी। उन्होंने कहा कि पंजाब की अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसान हैं, और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से होना चाहिए। कृषि मंत्री चौहान ने राज्य सरकार के साथ मिलकर किसानों के हित में ठोस कदम उठाने का भरोसा दिया। गुप्ता ने मुलाकात को सकारात्मक बताते हुए कहा कि आने वाले समय में पंजाब के किसानों के लिए नई नीतिगत पहलें देखने को मिल सकती हैं।





