पंजाब में राज्यसभा उप-चुनाव : आप उम्मीदवार राजिंदर गुप्ता का जीतना लगभग तय, पार्टी के पूर्व रास सांसद संजीव अरोड़ा सूबे में कैबिनेट मंत्री

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब की सियासत में एक बार फिर दो उद्यमी दोहराएंगे इतिहास, कांग्रेस राज में मित्तल-पांडे की जोड़ी मशहूर रही

चंडीगढ़, 6 अक्टूबर। पंजाब में राज्यसभा की खाली पड़ी सीट पर उप-चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 13 अक्टूबर तक चलेगी। हालांकि सरकारी छुट्‌टी वाले दिन नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

यहां काबिलेजिक्र है कि पंजाब में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने नामचीन इंडस्ट्रियलिस्ट राजिंदर गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। जबकि अन्य पार्टियों ने अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए। दरअसल सूबे में आप बहुमत में है और विपक्षी दल इसी नजरिए से शायद पिछले रास चुनाव की तरह अपने उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारना चाह रहे। जहां तक गुप्ता की उम्मीदवारी का सवाल है तो संयोग से वह नामचीन उद्यमी होने के अलावा वह सत्ताधारी आम आदमी पार्टी से कुछ समय पहले जुड़ गए थे। एक और इत्तेफाक, लुधियाना वैस्ट विधानसभा सीट से उप चुनाव जीते आप उम्मीदवार व नामी उद्यमी संजीव अरोड़ा पहले पार्टी से रास सांसद थे।

जानकारों की मानें तो अरोड़ा और गुप्ता में उद्यमी होने के साथ लुधियाना शहर से ही होने के कारण बेहतर ट्यूनिंग है। ऐसे हालात में अगर किसी विपक्षी दल ने अपना उम्मीदवार उतारा भी तो आप प्रत्याशी गुप्ता को क्रॉस वोटिंग का कोई खतरा नहीं होगा।

यहां गौरतलब है कि इसके पहले कांग्रेस शासन में सतपाल मित्तल रास सांसद थे और पंजाब में पार्टी की सरकार के मंत्री जोगिंदर पांडे उनके साथ कदमताल कर रहे थे। मित्तल परिवार कारोबारी दुनिया में किसी पहचान का मोहताज नहीं, वहीं पांडे के परिवार ने भी कारोबारी जगत में कदम रख लिया था। ऐसे में जानकारों का मानना है कि औद्योगिक महानगर लुधियाना समेत पूरे पंजाब के कारोबारी यही चाहते हैं कि पंजाब से लेकर केंद्र तक उनके सूबे से उद्योग जगत से जुड़े जनप्रतिनिधि होने चाहिएं। उधर, सोमवार को चुनाव आयोग ने पंजाब में रास सीट के उप चुनाव का भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया।

————