watch-tv

राजू दरवेश पिंड ने डा. चब्बेवाल की जीत में अहम योगदान के लिये देहाती वर्करों का जताया आभार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शिव कौड़ा

फगवाड़ा 4 जून : लोकसभा चुनाव के दौरान पिछले करीब एक महीने से फगवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के पक्ष में जोरदार चुनाव प्रचार मुहिम चला रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह राजू ने होशियारपुर सीट से डा. राजकुमार चब्बेवाल की जीत को लेकर खुशी जताते हुए कहा कि यह जीत आप पार्टी के समूह वर्करों, समर्थकों और मतदाताओं की जीत है। इस जीत में फगवाड़ा के देहाती वर्करों का बहुत अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्करों और वोटरों का उत्साह पहले ही स्पष्ट कर चुका था कि यह सीट आम आदमी पार्टी के खाते में जायेगी। अब जबकि नतीजों का ऐलान हो चुका है तो डा. राजकुमार चब्बेवाल की जीत का जश्र पूरे जोश के साथ मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ से मतदाताओं को गुमराह करने की हर कोशिश का फगवाड़ा के वोटरों ने मूंहतोड़ जवाब दिया है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होशियारपुर रैली के बावजूद भाजपा को इस सीट पर शर्मनाक हार मिली है और भाजपा उम्मीदवार को जनता ने तीसरे नंबर पर धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही डा. चब्बेवाल से भेंट करके उन्हें जीत की शुभकामनाएं देंगेे। दलजीत सिंह राजू के अलावा अवतार सिंह पूर्व सरपंच पंडवा, ब्लाक प्रधान वरुण बंगड़ चक हकीम, बलबीर ठाकुर, रणवीर सिंह जगतपुर जट्टां, अमरिन्द्र सिंह, केशी गंडवा, मनप्रीत कीर्ति नगर, मनजोत सिंह इत्यादि ने भी डा. चब्बेवाल की जीत को लेकर प्रसन्नता प्रकट की।

 

 

Leave a Comment