10 अक्टूबर — अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पंजाब सीमा सुरक्षा बल के साथ संयुक्त अभियान में भैणी राजपूतान गांव के पास से 3 किलोग्राम आईसीई (मेथैम्फेटामाइन) बरामद किया है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स पंजाब के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गांव भैणी राजपूत्तां के पास की गई अचानक चेकिंग के दौरान 3 किलोग्राम आईस (मेथामफेटामाइन) बरामद की है। यह नशा उच्च गुणवत्ता का बताया जा रहा है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई पुलिस और बीएसएफ द्वारा साझा खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी। फिलहाल पुलिस ने थाना घरिंडा में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। तकनीकी जांच जारी है ताकि नशा तस्करों की पहचान की जा सके और उनके नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि इस बरामदगी से नशा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस का लक्ष्य प्रदेश को नशामुक्त बनाना है और इस दिशा में लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
