जालंधर में मणिपुर किसान योजना के नाम पर जाली वेबसाइट बनाकर किसानों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। राजस्थान पुलिस ने जालंधर पुलिस की सहायता से बस स्टैंड के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें अपने साथ राजस्थान ले गई। यह कार्रवाई दोनों राज्यों की पुलिस के बीच समन्वय से की गई, जिसमें ठोस तकनीकी और डिजिटल सबूतों के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया।
किसानों से सरकारी योजना के नाम पर वसूले जा रहे थे पैसे
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के तीन लोग जालंधर में मणिपुर किसान योजना नाम की एक फर्जी वेबसाइट के जरिए किसानों से सरकारी लाभ का झांसा देकर पैसे वसूल रहे थे। बस स्टैंड चौकी इंचार्ज मोहिंदर सिंह ने बताया कि राजस्थान पुलिस की सूचना पर वेबसाइट की जांच की गई, जिसमें यह पूरी तरह से फर्जी पाई गई। इसके बाद दोनों पुलिस टीमों ने संयुक्त छापेमारी कर दो आरोपियों — संदीप और सन्नंत — को गिरफ्तार कर लिया।
बड़ी रकम की ठगी का शक, जांच जारी
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने किसानों से ठगी कर बड़ी रकम इकट्ठी की थी। पुलिस का कहना है कि राजस्थान के झालावाड़ जिले के साइबर क्राइम थाना क्षेत्र में पहले से ही इस मामले में मुकदमा दर्ज है। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि राम अवतार नामक व्यक्ति ने जालंधर से यह वेबसाइट बनवाकर किसानों को ठगा था। फिलहाल राजस्थान पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अब तक कितने किसानों को इस ठगी का शिकार बनाया गया और कुल कितनी राशि हड़पी गई।





